रायपुर। हर संभव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सावन उत्सव सावन सुंदरी (Sawan Utsav Sawan Sundari) का कार्यक्रम वृंदावन हॉल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि शिखा गोयल चेयरपर्सन रायपुर रॉयल लेडीज सर्किल 197 नम्रता साहू चेयरपर्सन लेडीज सर्कल इंडिया सोनम श्रीवास्तव मिसेज एशिया इंटरनेशनल डायरेक्टर पाठशाला डॉ रूना शर्मा कॉस्मोटोलाजिस्ट डायरेक्टर अरना फाउंडेशन दमयंती गुप्ता डिजी ज्वेलरी सुमन सिंह महिला मोर्चा अध्यक्ष की उपस्थिति रही।
प्रथम स्थान पर राधा कृष्ण के रूप में नृत्य प्रस्तुत करने वाले खुशी श्वेता प्रथम स्थान (Khushi Shweta first place) पर रहे द्वितीय स्थान पर अनुराधा कोमल मंजू सुषमा रही एकल नृत्य में प्रथम स्थान रागिनी साहू और द्वितीय स्थान पर वर्षा जैन रही सावन सौंदर्य सुंदरी के रूप में बरखा अंदानी ने प्रथम स्थान द्वितीय स्थान पर रिया श्रीवास्तव और तृतीय स्थान पर मंजू देवांगन रहीं डॉ. श्रद्धा निर्मलकर डॉ किरण आभा वर्मा रूपल मिश्र दीपिका देवांगन ने छाया देवांगन सपना वर्मा आदि सभी ने शानदार नृत्य प्रस्तुत किया इस प्रतियोगिता में काफी महिलाओं ने प्रतिभागी के रूप में भाग लिया कई शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किया सभी विजेताओं को मोमेंटो सर्टिफिकेट उपहार देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में बडी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस में ‘अपराधियों’ की धाक इतनी बढ़ गई है कि वे ‘कांग्रेस’ के फैसलों में सीधी दखल रखने लगे हैं- केदार गुप्ता
यह भी पढ़ें :भिलाई कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव गिरफ्तार…संविधान और श्वेत ध्वज लहराया
यह भी पढ़ें :देशभर में भाजपा चलाएगी सदस्यता अभियान ! ‘विजया राहटकर’ बनीं छत्तीसगढ़ की प्रभारी…..जानिए किसे ‘कहां’ मिली जिम्मेदारी