विश्व बधिर निशानेबाजी चैंपियनशिप में भारत की शानदार शुरुआत

भारत की 16 सदस्यीय बधिर निशानेबाजी टीम ने जर्मनी के हनोवर में आयोजित दूसरी विश्व बधिर निशानेबाजी चैंपियनशिप

  • Written By:
  • Publish Date - September 1, 2024 / 05:15 PM IST

ई दिल्ली, 1 सितंबर (आईएएनएस)। भारत की 16 सदस्यीय बधिर निशानेबाजी टीम (India 16-member deaf shooting team) ने जर्मनी के हनोवर में आयोजित दूसरी विश्व बधिर निशानेबाजी चैंपियनशिप 2024 (2nd World Deaf Shooting Championship 2024) में शानदार शुरुआत करते हुए प्रतियोगिता के पहले दिन एक स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक जीता। अनुया प्रसाद ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीता, जबकि भारत ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल में भी दो बार पोडियम पर जगह बनाई, जिसमें अभिनव देशवाल ने रजत और शुभम वशिष्ठ ने कांस्य पदक जीता।

अभिनव और शुभम ने चेतन सकपाल के साथ मिलकर इस स्पर्धा में टीम रजत पदक जीता। यह चैंपियनशिप 7 सितंबर तक चलेगी और भारतीय निशानेबाज एयर राइफल और एयर पिस्टल स्पर्धाओं में प्रतिस्पर्धा करेंगे। इस दल में धनुष श्रीकांत जैसे शीर्ष निशानेबाज शामिल हैं, साथ में एक दुभाषिया और कोच प्रीति शर्मा (पिस्टल) और संजीव राजपूत (राइफल) भी हैं। पहले दिन पदक तालिका- अनुया प्रसाद -: 10 मीटर एयर पिस्टल महिला (स्वर्ण) अभिनव देशवाल -: 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष (रजत) शुभम वशिष्ठ -: 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष (कांस्य) 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष टीम -: अभिनव देशवाल, शुभम वशिष्ठ और चेतन सपकाल (रजत)