प्राकृतिक आपदा पीड़ित 4 परिवारों के लिए 16 लाख रूपये की आर्थिक सहायता मंजूर

By : madhukar dubey, Last Updated : July 6, 2023 | 7:18 pm

रायपुरराज्य शासन द्वारा धमतरी जिले के प्राकृतिक आपदा से पीड़ित (Affected by Natural disaster) चार परिवारों के लिए चार-चार लाख रूपए (four lakh rupees) प्रति परिवार के मान से 16 लाख रूपए की आर्थिक सहायता मंजूर की गई है। कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी के द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत् प्राकृतिक आपदा पीड़ित परिवारों को 16 लाख रूपए की आर्थिक सहायता के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है।

जिसके तहत तहसील भखारा के ग्राम मंडेली की सरस्वती साहू की आग से जलने से मृत्यु होने के फलस्वरूप उनके पति श्री धर्मेन्द्र साहू कोे, ग्राम देवरी के श्री नारायण बैस की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनकी पत्नी श्रीमती दामिनी बैस कोे, ग्राम भैंसबोड़ के श्री भूषण साहू की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनकी पत्नी धनेश्वरी साहू को और ग्राम सिहाद के श्री लोकेश कुमार रात्रे की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनकी पत्नी श्रीमती लक्ष्मी रात्रे को चार-चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।