‘पवित्र बेल पत्र विरतण’ रायपुर पश्चिम विधायक कार्यालय रायपुरा में चला…!

विधायक विकास उपाध्याय (MLA Vikas Upadhyay) के समर्थकों एवं प्रतिनिधियों द्वारा बाबा हटकेश्वर नाथ महादेव, महादेव घाट मंदिर में जल अर्पण करने..

  • Written By:
  • Updated On - August 27, 2023 / 06:26 PM IST

पश्चिम विधानसभा के कांवड़ियों का स्वागत वंदन और अभिनंदन

रायपुर। विधायक विकास उपाध्याय (MLA Vikas Upadhyay) के समर्थकों एवं प्रतिनिधियों द्वारा बाबा हटकेश्वर नाथ महादेव, महादेव घाट मंदिर में जल अर्पण करने समस्त कावड़ियों को बेल पत्र वितरण (Bell paper delivery) एवं समस्त कांवड़ियों का स्वागत और अभिनंदन किया भोलेनाथ पर जल अर्पण करने हर कावडियों को बेलपत्र वितरण करने का पवित्र कार्यक्रम में रायपुर में संपन्न हुआ भगवान शिव को बेलपत्र चढ़ाने से दरिद्रता दूर हो जाती है और धन-धान्य में वृद्धि होती बेलपत्र के बिना भगवान शिव की पूजा अधूरी मानी जाती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बेलपत्र भगवान शिव को बेहद प्रिय है. इसे चढ़ाने से भगवान शिव बेहद प्रसन्न होते हैं और उनका मस्तक शीतल रहता है. शिवपुराण में बेलपत्र के महत्व के बारे में बताया गया है.जो भी व्यक्ति भगवान शिव को बेलपत्र अर्पित करते हैं,उसे 1 करोड़ कन्यादान के सामन पुण्य की प्राप्ति होती है।

यह भी पढ़ें : भूपेश बोले, भाजपा के 2 प्रकोष्ठ ‘ED और आईटी’! OP चौधरी पर कसे तंज