विहिप की केन्द्रीय प्रबंध समिति की बैठक में 24 जून से! होगा धर्मांतरण, लव जेहाद सहित अन्य मुद्दों पर चिंतन

विश्व हिन्दू परिषद(Vishwa Hindu Parishad) की केंद्रीय प्रबंध समिति की बैठक 24 जून (Management committee meeting 24th June) से रायपुर में होने

  • Written By:
  • Updated On - June 23, 2023 / 09:29 PM IST

रायपुर (छत्तीसगढ़)। विश्व हिन्दू परिषद(Vishwa Hindu Parishad) की केंद्रीय प्रबंध समिति की बैठक 24 जून (Management committee meeting 24th June) से रायपुर में होने जा रही है। शुक्रवार को एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए विहिप के केन्द्रीय महा-मंत्री श्री मिलिंद परांडे ने बताया कि इस त्रि-दिवसीय बैठक में संगठन की 2024 में होने वाली षष्ठीपूर्ति (60 वर्ष) के लक्ष्य तय करने के साथ उनकी सिद्धि हेतु व्यापक कार्य-योजना बनाई जाएगी।

विहिप अपने सेवा कार्यों को द्रुत गति देने के साथ धर्मांतरण, लव जेहाद, गो हत्या व मंदिरों की सरकारी अधिगृहण से मुक्ति हेतु मंथन करेगी। बैठक में विहिप अध्यक्ष पदम् श्री डॉ आर एन सिंह व केन्द्रीय कार्याध्यक्ष सीनियर एडवोकेट श्री आलोक कुमार के अतिरिक्त देश भर से लगभग 200 विहिप पदाधिकारी शामिल होंगे।

उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद की केंद्रीय प्रबंध समिति की 24 से 26 जून तक माहेश्वरी भवन रायपुर में आयोजित इस बैठक में संगठन के दृढ़ीकरण व विस्तार के साथ हितचिंतकों की संख्या 72 लाख से 1 करोड़ तक ले जाने हेतु योजना बनेगी। अभी पूरे देश में विहिप की 65 हजार समितियां हैं जिनको 1 लाख तक ले जाया जाएगा। पूज्य संतों ने पिछली केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल ने बैठक में निर्णय लिया है कि सभी संत देश भर में घर घर जा कर हिन्दू समाज का जन-जागरण करेंगे। बजरंग दल के कार्यकर्ता शौर्य यात्राएँ निकालेंगे। बैठक में कुछ प्रस्तावों पर भी चर्चा होगी जिसकी सूचना आगामी प्रेस वार्ता में दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: बृजमोहन का ‘कुमारी सैलजा’ पर तंज तो भूपेश को कहा ‘चला चली की बेला’!