CM विष्णु देव साय से मेघालय के मंत्री ने की मुलाकात
By : hashtagu, Last Updated : January 2, 2024 | 8:32 pm

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Chief Minister Vishnu Dev Sai) से आज शाम यहां राज्य अतिथि गृह पहुना में मेघालय के मंत्री अलेक्जेंडर. एल. हेक (Meghalaya Minister Alexander. l. hake) ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री साय ने उन्हें उपहार स्वरूप शाल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया । मंत्री हेक ने भी मुख्यमंत्री साय को शाल भेंट कर सम्मानित किया।
यह भी पढ़ें : विष्णुदेव के ‘मंत्रियों’ का ठिकाना तय! भूपेश का ‘बदला’ पता