Raipur West : रक्षा बंधन की सुबह ‘MLA विकास’ की ड़ेंगू के विरुद्ध जंग जारी…VIDEO

रायपुर पश्चिम (Raipur West) के टाटीबंध, दीनदयाल उपाध्याय नगर, ठाकुर प्यारे लाल वॉर्ड, कुकुर बेड़ा, रामसागर पारा,कोटा, रामनगर, खमतराई सहित.....

  • Written By:
  • Updated On - August 31, 2023 / 06:19 PM IST

छत्तीसगढ़। रायपुर पश्चिम (Raipur West) के टाटीबंध, दीनदयाल उपाध्याय नगर, ठाकुर प्यारे लाल वॉर्ड, कुकुर बेड़ा, रामसागर पारा,कोटा, रामनगर, खमतराई सहित अन्य सभी वॉर्डों में निगम प्रशासन एवं काँग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा ब्लीचिंग पावडर और एन्टी लार्वा का छिड़काव लगातार जारी, जनता अपने विधायक की सक्रियता से संतुष्ट कहा, मुश्किल समय मे साथ देने वाले नेता है विकास उपाध्याय।

  • राखी के पवित्र त्योहार के दिन तड़के सुबह अपने लाडले विधायक विकास उपाध्याय (MLA Vikas Upadhyay) को बहनों ने अपने बीच पाकर खुशी जाहिर की, विधायक को रक्षाबंधन बाँध कर बहनों ने अपना आशीर्वाद स्वरूप स्नेह जताया।

विधायक विकास उपाध्याय अपने विधानसभा में लगातार डेंगू से लड़ाई लड़ रहे है, निगम प्रशासन की टीम के साथ सड़क में उतर कर गली-गली दवा का छिड़काव करते देखे जा रहे है। विधायक महोदय वायरल फीवर और ड़ेंगू की संभावनाओं के बीच अपने क्षेत्र की जनता के साथ सुबह से ही एन्टी लार्वा और ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव करते देखे जा रहे, बता दे कि पिछले दिनों विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र में पर्याप्त साफ सफाई को लेकर आला अधिकारियों को निर्देशित भी किया था जिसका परिणाम है कि आज पूरे क्षेत्र में निगम के कर्मचारियों द्वारा व्यापक स्तर पर साफ-सफाई अभियान चलाया जा रहा है।

सुबह से ही विधायक विकास उपाध्याय अपने विधानसभा क्षेत्रों की विभिन्न वॉर्डों का दौरा कर ड़ेंगू बुखार से बचने के सुझाव जनता को दे रहे है, पूरे रायपुर पश्चिम में लगातार जनता को जागरूक करने विधायक हैंडव्हील(पाम्पलेट) बटवा रहे है जिससे आमजन को डेंगू से बचाव में मदद मिल रही है। विधायक खुद एन्टी लार्वा का टैंकर अपने पीठ पर बाँध कर वॉर्डों के गली मोहल्ले में छिड़काव करते नज़र आ रहे है वह अपने हाथों से ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव भी कर रहे है, आज की खास बात रही जब सुबह सुबह विधायक विकास उपाध्याय को बहनों ने अपने घर के बाहर पाकर राखी बांधने की इच्छा जताई और बस फिर क्या था विधायक ने अपने विधानसभा परिवार की बहनो से राखी बंधवाया और उनका आशीर्वाद पाया।

इनपुट (विधायक कार्यालय प्रभारी व कांग्रेस नेता संदीप तिवारी)

यह भी पढ़ें : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने ‘संग्रहालय’ की अतिथि ‘डायरी’ पर लिखीं चंद पक्तियां….’सबके दिल को छूने वाली’…