छत्तीसगढ़। अन्न जल त्यागकर नवा रायपुर में आमरण अनशन (Fast Unto Death in Nava Raipur) में बैठे कर्मचारी की तबीयत (Employee Health) गंभीर हो गई। उसके बेहोशकर मंच से गिरने पर हड़कंप मच गया। आनन फानन प्रशासन से उसे अस्पताल में एंबुलेंस के जरीए भर्ती कराया है। यहां तीन प्रदर्शनकारी नियमितीकरण की मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे हैं। इन्हीं में से एक कर्मचारी की शुक्रवार को तबीयत बिगड़ गई है।
बेहोश होकर गिरने वाले संविदा कर्मचारी का नाम प्रेम राजपूत बताया गया है। पिछले 48 घंटों से प्रेम ने ना ही कुछ खाया, ना ही पानी पिया था। जानकारी के मुताबिक शुगर बीपी लेवल डाउन होने की वजह से वह बेहोश होकर गिर गया। काफी देर तक अफरा-तफरी का आलम रहा, इसके बाद एंबुलेंस के जरिए उसे अभनपुर के अस्पताल भेजा गया है।
प्रेम राजपूत 19 जुलाई से आमरण अनशन पर बैठे हैं। इनके साथ अनशन पर दो और संविदा कर्मचारियाें की भी हालत ठीक नहीं। जैसे ही एक प्रदर्शनकारी के बेहोश हाेने की खबर आई, तूता स्थित धरना स्थल के पंडाल जो हमेशा नारों के शोर से भरा होता था, यहां सन्नाटा छा गया। दूसरे प्रदर्शनकारी इस घटना से डरे हुए हैं, मगर आंदोलन पर बने रहने की जिद जारी है। इनके प्रदर्शन में बीजेपी के सभी बड़े नेताओं ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल सहित अन्य शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : सदन में मुद्दों की ‘गरमाहट’ से उठता रहा सियासी ज्वार भाटा! मंत्री चौबे बोले ‘आरोप पत्र’ असत्य का पुलिंदा