हर-घर फहरेगा तिरंगा, डाकघरों में 5 लाख झंडे बेचने का टॉरगेट
By : madhukar dubey, Last Updated : August 10, 2023 | 4:00 pm
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ स्थित सभी डाकघरों में राष्ट्रीय ध्वज, जिसका आकार 20 इंच गुणा 30 इंच एवं मूल्य 25 रूपये प्रति झण्डा है, का विक्रय किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ डाक परिमंडल ने विभिन्न डाकघरों के माध्यम से 5 लाख राष्ट्रीय ध्वज विक्रय करने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने आग्रह किया है कि सभी कार्यालयों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों, साथ ही आम नागरिकों को भी डाकघरों से झंडा क्रय करने हेतु एवं अपने-अपने घरों में भी ध्वजारोहण करने हेतु प्रोत्साहित करें, ताकि हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाया जा सके। यदि आपके कार्यालय को अधिक संख्या में झंडे की आवश्यकता हो, तो डाकघर या इस कार्यालय को तत्काल सूचित करें, ताकि मांग अनुसार आपूर्ति की जा सके।
इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)
यह भी पढ़ें : PM मोदी ने CG सांसदों- नेताओं से पूछा! क्या तैयारी है, कहां कमजोर हैं… आधी ‘रात’ तक चली बैठक
यह भी पढ़ें : अरविंद नेताम के इस्तीफे पर BJP का कांग्रेस पर पोस्टर वार! लिखा, आदिवासियों की उपेक्षा…