जब कांग्रेस नेता ‘मरीन ड्राइव’ के पानी में उतरे! नए संसद भवन…

कांग्रेस (Congress)  नेताओं ने जल सत्याग्रह (Water satyagraha) के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रपति भवन के उद्घाटन का विरोध....

रायपुर। कांग्रेस (Congress)  नेताओं ने जल सत्याग्रह (Water satyagraha) के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रपति भवन के उद्घाटन का विरोध जताया। कांग्रेस नेता विनोद तिवारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मरीन ड्राइव (Marine Drive) में जल सत्याग्रह की अलख जलाई।

इस अनूठे प्रदर्शन के दाैरान कार्यकर्ताओं ने जमकर केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा, नए संसद भवन को लेकर जिस तरह से पीएम मोदी की मानसिकता सामने आई है वह शर्मनाक है। इतना ही नहीं यह रवैया लोकतंत्र के लिए सही नहीं है। कहा, आज संसद भवन के लोकार्पण में राष्ट्रपति महामहिम जी को नहीं बुलाया गया। यह संविधान और लोकतंत्र का हत्या करने जैसा है।

कहा, इसके पूर्व हमने हस्ताक्षर अभियान भी चलाया था। इसका हमने विरोध किया है और आगे भी इसका विरोध करते रहेंगे। इस दौरान दर्जनों युवा घंटों पानी में खड़े रहे हाथों में संदेशयुक्त तख्तियां लिये हुए थे। साथ ही उन्होंने केन्द्र सरकार के विरोध में नारे लगाए।

इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)

यह भी पढ़ें : राहुल गांधी ने कहा-जब सत्ता खुलेआम लोकतंत्र का मज़ाक उड़ाने वाली…VIDEO