CG-चुनावी जंग : श्रीवास के ‘हाथ’ कामन! दुर्ग ग्रामीण में बना डाले BJP के ‘पक्ष’ में माहौल

बीजेपी के प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास (BJP spokesperson Gaurishankar Srivas) को दुर्ग ग्रामीण विधानसभा (Durg Rural Assembly) चुनाव की कमान मिली

  • Written By:
  • Updated On - November 9, 2023 / 07:47 PM IST

रायपुर। बीजेपी के प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास (BJP spokesperson Gaurishankar Srivas) को दुर्ग ग्रामीण विधानसभा (Durg Rural Assembly) चुनाव की कमान मिली है। जहां वे बीजेपी प्रत्याशी ललित चंद्राकर जीताने के लिए दिनरात जनसंपर्क करने में लगे हैं। जहां भी वे जा रहे हैं, कांग्रेस सरकार के कार्यकाल की नीतियों पर सियासी हमला बोल रहे हैं। इसमें खास बात यह है कि उनके तीखे भाषण की वजह से बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में जबरदस्त माहौल भी बन रहा है। इनके भाषण को सुनने के लिए भारी भीड़ जुट रही है।

  • लोग कहते हैं कि शुरूआती दौर में जब गौरीशंकर श्रीवास जब नुक्कड़ सभा किए तो उनके भाषण वायरल होने लगे। वैसे खुद भी गौरीशंकर श्रीवास सोशल मीडिया में सक्रिय रहते हैं। ऐसे में इनके भाषण की शैली और विरोधी पार्टियों को मुद्दों पर घेरने के चलते अब भारी भीड़ नुक्कड़ सभा में जुट रही है। इतना ही नहीं, लोग उनके फैंस भी हो गए हैं।

खासतौर पर युवाओं में उनके प्रति दिवानगी देखी जा सकती है। इसके पीछे कारण है कि सीजी पीएससी परीक्षा की गड़बड़ी को उजागर किया था। इन्होंने इसके लिए व्यापक आंदोलन छेड़ा था। इसके अलावा उन्होंने कर्मचारियों के नियमितिकरण को लेकर आंदोलन में भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया था। इसके चलते भी दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में वह अंजाने नहीं बल्कि जाने पहचाने नाम और चेहरे के रूप लोग जानने लगे हैं। उनकी अपील पर लोग जमकर तालियां और नारेबाजी करने से भी पीछे नहीं है।

  • दुर्ग ग्रामीण विधान सभा में भाजपा प्रत्याशी ललित चंद्राकर जी के पक्ष में नुक्कड़ सभा लेकर भाजपा को जीताने की अपील करते हुए

यह भी पढ़ें : CG-चुनावी जंग : रविशंकर का ऐलान! ‘नरेंद्र मोदी’ की गारंटी है, भ्रष्टाचारियों को नहीं छोड़ेंगे