शंकराचार्य के सानिध्य में श्रीराम की मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा, कांग्रेस के दिग्गज शामिल
By : hashtagu, Last Updated : June 13, 2023 | 5:47 pm
भव्य पंडाल में हुई धर्मसभा का आयोजन
जगद्गुरू आदि शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती की समारोह में विशेष उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा बड़ी जगद्गुरू भव्य पंडाल में विराजमान होकर धर्म सभा को सम्बोधित किए उनका एक एक शब्द राष्ट्र निर्माण का संदेश देता हुआ नजर आया उन्होंने कहा राम का अर्थ ही होता है राष्ट्र महिमा।
भगवान श्री राम की मूर्ति स्थापना में शामिल हुए कांग्रेस के नेता
राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के आमंत्रण पर कांग्रेस नेत्री छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा का कोरबा आगमन हुआ। कार्यकर्ताओं ने यहां पर उनका स्वागत किया। तुलसी नगर मार्ग स्थित राम दरबार के दर्शन के बाद शैलजा ने मीडिया से बातचीत की और छत्तीसगढ़ के बस्तर में धर्मांतरण जैसी घटनाओं से साफ इनकार किया
कुमारी सैलजा ने कहा, भाजपा डर गई है
छत्तीसगढ़ में श्री राम और हिंदुत्व के मुद्दे को हाईजेक करने पर बयान दिया। कहा, भाजपा क्या डर गई हैं या घबरा गई हैं उनका क्या कापीराइट है भगवान राम पर बीजेपी राजनीति कर रही है। उन्होंने बस्तर में धर्मांतरण पर इनकार किया। कहा, साथ ही उन्होंने बताया कि भगवान राम सबके हैं और कोई भी दलिया संगठन इस मामले में एकाधिकार की बात नहीं कर सकता। उन्होंने यह भी कहा कि हिमाचल की जीत का छत्तीसगढ़ में कितना असर पड़ेगा, इस बारे में अभी से हम नहीं बोल सकते ।
यह भी पढ़ें : रोजगार के बढ़े अवसर, भारतीय अर्थव्यवस्था ऊंचाई की ओर : PM मोदी