कोरबा के शापिंग मॉल में लगी आग, 3 लोगों की जान गई
By : hashtagu, Last Updated : June 19, 2023 | 6:20 pm
यहां के टीपी नगर स्थित कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स के ऊपरी तल के एक कपड़ा दुकान में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई, जिससे दुकान में कार्यरत कर्मियों व ग्राहकों में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग ने भीषण रुप धारण कर लिया और नीचे तल पर संचालित दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया।
लगभग एक दर्जन से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गईं। आगजनी की इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं कुछ लोगों ने ऊपरी तल से छलांग मारकर अपनी जान बचाई। जान बचाने के लिए कूदने के दौरान कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर दमकल व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर आग में फंसे लोगों को बाहर निकाला। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आगजनी की इस घटना में दुकान संचालकों को करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ा है।
कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित टीपी नगर स्थित कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स के ऊपरी तल में संचालित साहेब कलेक्शन नामक एक कपड़ा दुकान में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और ऊपर से नीचे कॉम्पलेक्स के अन्य दुकानों तक पहुंच गई। इस दौरान ऊपर भीषण आग में दुकान के कर्मचारी और आम लोग फंस गए थे। उन्हें निकालने और आग पर काबू पाने के लिए दमकल को बुलाया गया, लेकिन दमकल पहुंचने से पहले ही आग की लपटें और धुएं से परेशान लोगों ने अपनी जान बचाने के लिए कॉम्पलेक्स के पहली मंजिल की खिड़की से नीचे कूदकर जान बचाना शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे।
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में दमकल की टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर कॉम्पलेक्स के उपरी हिस्सा में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया और उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान चिरमिरी निवासी रश्मि सिंह, करुमौहा निवासी शत्रुहन व पामगढ़ निवासी देवेंद्र कुमार की मौत हो गई है।
VIDEO | “The fire has been controlled and we are working to douse it. 15 people were also rescued whereas 3 have been shifted to the hospital. Our team is also ensuring if more people are not stuck inside the building,” says official present at the site. pic.twitter.com/i12lqJK1lL
— Press Trust of India (@PTI_News) June 19, 2023