भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने कांग्रेस को ललकारा!

By : hashtagu, Last Updated : June 19, 2023 | 8:21 pm

छत्तीसगढ़। भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President of Bharatiya Janata Yuva Morcha) व बैंगलूर के सांसद तेजस्वी सूर्या (MP Tejashwi Surya) आज पीएससी घोटाले को लेकर सीएम निवास के घेराव में पहुंचे। जहां उन्होंने पीएससी के मुद्दे पर भूपेश सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा, युवा मोर्चा के कार्यकर्ता छत्तीसगढ़ में लगातार यहां के जनविरोधी और युवा विरोधी सरकार के खिलाफ हर महीने विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और युवाओं के आवाज को बुलंद कर रहे हैं। आज पीएससी घोटाले के खिलाफ प्रदेश के युवाओं के साथ आंदोलन कर रहे हैं। इस पीएससी घोटाले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर आज हम सीएम निवास का घेराव कर रहे हैं।

पिछले दिनों छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा 2021 का अंतिम परिणाम जारी किया गया जिसकी सूची जारी होने के पश्चात ही मेरिट सूची में शामिल अभ्यर्थियों के चयन को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हुआ है। चयन सूची में आयोग के अध्यक्ष के पुत्र का नाम बिना उपनाम के शामिल है, प्रदेश के प्रमुख अधिकारी जनों के पुत्र-पुत्रियां, निजी पार्टी के नेता के बेटी- दामाद का चयन भी प्रथम 20 लोगों की सूची में शामिल होना संदेह की स्थिति उत्पन्न करता है।

भाजयुमो की मांग :-

1. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा 2021 परिणाम को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए और परीक्षा दोबारा आयोजित की जाए।

2. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग 2021 की राज्य सेवा परीक्षा परिणाम की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए।

3. आयोग के अध्यक्ष को तत्काल निलंबित किया जाए।

4. आयोग के सचिव और परीक्षा नियंत्रक को भी तत्काल निलंबित करते उच्च न्यायालय के जज से जांच शुरू करवाई जाए।

 

यह भी पढ़ें : CM निवास घेराव में गरजे अरुण साव!, वीर रस की कविताओं से कांग्रेस पर वार