Jagdalpur : दवाई खरीदी में 2 करोड़ 68 लाख रुपए की धोखाधड़ी! आरोपी को जेल

By : hashtagu, Last Updated : September 23, 2023 | 8:20 pm

छत्तीसगढ़। जगदलपुर में करोड़ों की दवाईयों (Medicines Worth Crores) की बड़ी मात्रा में खरीदी ब्रिकी कर धोखाधड़ी (Fraud) करने वाले एक आरोपी को बस्तर पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी शरद पांडे ने अपने मेडिकल एजेंसी रायपुर से दवाईयों के थोक खरीदी बिक्री कर लगभग 2 करोड़ 68 लाख रूपये की धोखाधड़ी को अंजाम दिया था।

जगदलपुर के पीड़ित मयंक बजाज ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपी शरद पाण्डे प्रोपराईटर स्वास्तिक मेडिकल एजेंसी रायपुर द्वारा समय-समय पर दवाई की खरीदी की जाती रही। जिसके बाद वर्ष 2019 से शरद पाण्डे द्वारा बड़ी मात्रा में दवाईयों की खरीदी किया गया और शरद पाण्डे ने प्रार्थी को एकाएक उधार की रकम देना रोक दिया, आरोपी ने उधारी की रकम लौटाने के लिए पीड़ित को चेक भी दिया था लेकिन चेक बाउंस हो गया। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना कोतवाली में आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है।

इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)