जशपुर। एक ग्रामीण के घर के बाहर बोर में लगा समर्सिबल मोटर पंप (Submersible motor pump) चुराने के आरोप में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। यह घटना कोतबा पुलिस (Kotba Police) की है। जहां आरोपियों के विरूद्ध चौकी कोतबा में धारा 379, 34 भा.द.वि. का अपराध दर्ज किया गया। आरोपियों से चोरी किया हुआ समर्सिबल मोटर पंप एवं घटना में प्रयुक्त पाना, पेचकस जप्त हुआ।
➡️विवचेना दौरान गवाहों के कथन आधार पर पतासाजी कर प्रकरण के संदेही आरोपी 1-लवकुश सिदार उम्र 26 साल, 2- शिव प्रसाद उम्र 30 साल एवं 3-फुल सिंह उम्र 26 वर्ष सभी निवासी ग्राम बुलडेगा भिंजपुर चौकी कोतबा को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उक्त चोरी का अपराध घटित करना स्वीकार करने पर बताये कि वे तीनों एक साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किये। आरोपी लवकुश के पेश करने पर 01 HP का सबमर्सिबल पम्प कीमती 05 हजार रू. एवं आरोपी शिव प्रसाद से घटना में प्रयुक्त पाना एवं पलास को जप्त किया गया। आरोपीगणों का कृत्य धारा 379, 34 भा.द.वि. का अपराध घटित करना सबुत पाये जाने से उन्हें दिनांक 17.03.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
➡️प्रकरण की विवेचना एवं आरोपियों को गिरफ्तार करने में चौकी प्रभारी स.उ.नि. नारायण साहू, प्रआर. 689 विनोद केरकेट्टा, आर0 235 बुटा सिंह का सराहनीय भूमिका रहा है।
यह भी पढ़ें : ‘चौलेश्वर चंद्राकर’ की अगवाई में ‘जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र’ के हजारों लोगों ने थामा BJP का दामन