Jashpur : जुआरियों पर ‘पुलिस’ की छापेमारी! 4 आरापियों की गिरफ्तारी

जिले के एसपी शशि मोहन सिंह के निर्देश पर लगातार जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई चल रह रही है। इसी कड़ी में पत्थलगांव पुलिस द्वारा ग्राम

  • Written By:
  • Updated On - March 18, 2024 / 10:08 PM IST

जशपुर। जिले के एसपी शशि मोहन सिंह (SP Shashi Mohan Singh) के निर्देश पर लगातार जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई चल रह रही है। इसी कड़ी में पत्थलगांव पुलिस द्वारा ग्राम कटंगजोरखार में चल रहे जुआ फड़ पर छापा (Raid on gambling den)  मारकर 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से नगदी रकम कुल 29150 /- (उनतीस हजार एक सौ पचास रू.), 52 पत्ती ताश जप्त किए गए। आरोपियों के विरूद्ध थाना पत्थलगांव में धारा 3(2) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। रेड कार्यवाही में सम्मिलित टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा ईनाम प्रदाय करने की घोषणा की गई है।

➡️थाना पत्थलगांव क्षेत्र के ग्राम कटंगजोरखार क्षेत्र में विगत दिनों जुआ खेलने की शिकायत प्राप्त हो रही थी। दिनांक 18.03.2024 को पुनः रूपये-पैसे का दांव लगाकर जुआ खेले जाने की सूचना मुखबीर से प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह (IPS) द्वारा तत्काल SDOP श्री ध्रुवेश जायसवाल, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी पत्थलगांव श्री भानुप्रताप चंद्राकर के नेतृत्व में विभिन्न टीमों का गठन कर आरोपियों की गिरफ्तारी एवं वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। उक्त निर्देश के परिपालन में पुलिस टीम द्वारा मुखबीर के बतायेनुसार जगह पर पहुंच कर घेराबंदी कर जुआ खेल रहे स्थानों पर दबिश दिया गया, रूपये-पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे कुल 04 आरोपियों को अभिरक्षा में लिया जाकर उनके कब्जे से जुआ का नगदी रकम कुल 29150 /- (उनतीस हजार एक सौ पचास रू.), 52 पत्ती ताश एवं तिरपाल इत्यादि जप्त किया गया।

➡️पुलिस द्वारा आरोपी 1-शंकर नागवंशी उम्र 59 साल निवासी बहमा थाना लैलूंगा, 2-जेनामणी यादव उम्र 40 साल निवासी बगईझरिया थाना बागबहार, 3-पदमलोचन यादव उम्र 34 साल निवासी कछार थाना पत्थलगांव, 4-रामप्रसाद राम उम्र 20 साल निवासी पाकरगांव थाना पत्थलगांव का कृत्य धारा 3(2) जुआ एक्ट का पाये जाने से उक्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।

➡️प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपियों को गिरफ्तार करने में एसडीओपी पत्थलगांव श्री ध्रुवेश जायसवाल, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी पत्थलगांव श्री भानुप्रताप चंद्राकर, स.उ.नि. नसरूद्दीन अंसारी, प्र.आर. 107 अनंत मिरास, आर. 674 शैलेंद्र सिंह, आर. 332 कमलेष्वर वर्मा, आर. 383 आषिशन प्रभात, आर. 748 भवानी लाल, आर. 15 अनिस एक्का, आर. 495 अकबर चौहान, आर. 157 राजकुमार, न.सैनिक 186 भरत गुप्ता की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

➡️ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह (IPS) द्वारा कहा गया है कि:- जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारी को जुआ, सट्टा एवं अन्य अवैध गतिविधियों की शिकायत मिलने पर तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है, सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें : Jashpur : समर्सिबल पंप चुराने वाले 3 आरोपी धरे गए