जशपुर SP का बड़ा एक्शन : तुबा के ‘घने जंगल’ में जुआ के बड़े गिरोह का भंडाफोड़, 8 आरोपी गिरफ्तार! SP ने किया टीआई को निलंबित

By : hashtagu, Last Updated : March 6, 2024 | 4:03 pm

जशपुर। जिले की पुलिस टीम ने जुआ का बड़े पैमाने पर चल रहे गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया है। थाना फरसाबहार के तुबा जंगल में लंबे समय से जुआ (Gambling in tumba forest) खिलाने वालों एक गिरोह सक्रिय था। मुखबिर से मिली सूचना पर हुई पुलिस की टीम ने मौके पर आठ आरोपियों को गिरफ्तार (8 Accused Arrested) किया है। इनके पास एक लाख दो हजार एक सौ बीस रुपए की नकदी सहित 6 नग एंड्रायड मोबाईल, 4 मोटर सायकल, 52 ताश-पत्ती बरामद बरामद की गई। इस कार्रवाई पर एसपी ने जहां छापा मारने वाली टीम को ईनाम देने की घोषणा की है। वहीं इस पूरे मामले में फरसाबहार थाना प्रभारी रामसाय पैंकरा को निलंबित कर दिया है। आरोपियों के विरूद्ध थाना फरसाबहार में धारा 3 (2) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई की पूरे जिले ही नहीं प्रदेशभर में चर्चा हो रही है।

Jashpur Jila

जानकारी के अनुसार थाना फरसाबहार क्षेत्र के तुबा जंगल में लंबे समय से जुआ खेलने की शिकायत प्राप्त हो रही थी। दिनांक 05.03.2024 को उक्त जंगल में पुनः जुआ खेले जाने की सूचना मुखबीर से प्राप्त हुई। जिस पर पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा तत्काल उप पुलिस अधीक्षक ध्रुवेश जायसवाल एवं प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक भानुप्रताप चंद्राकर के नेतृत्व में विभिन्न टीमों का गठन कर आरोपियों की गिरफ्तारी एवं वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

Vivah

उक्त निर्देश के परिपालन में पुलिस टीम द्वारा अपने वाहन को बाराती वाहन शुभ विवाह ”तुलसी संग रजनीश“ का पाम्पलेट चस्पा कर तुबा के घने जंगल में मोबाईल नंबर को सायबर सेल के सहयोग से ट्रेस कराते हुए, पहुंचविहिन अत्यंत दुर्गम क्षेत्र में कोरोलिंग कर, कैमोफ्लाईज कपड़े में तुबा जंगल में चल रहे जुआ फड़ के पास तीनों ओर से घेराबंदी कर दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से जुआ का नगदी रकम, मोबाईल, वाहन, ताश-पत्ती इत्यादि जप्त किया गया।

  • इसमें पहला आरोपी रूमाशंकर यादव उम्र 35 साल निवासी बगईझरिया थाना बागबहार, 2-धीरज चौधरी उम्र 30 साल निवासी तपकरा, 3-हरिश ताम्रकार उम्र 40 साल निवासी तपकरा, 4-हर्ष सोनी उम्र 19 साल निवासी तपकरा बस स्टैंड, 5-नवीन चौधरी उम्र 28 साल निवासी खड़ियाटोली थाना तपकरा, 6-मो. ईकबाल उम्र 49 साल निवासी ब्लाॅक कालोनी फरसाबहार, 7-नवीन सोनी उम्र 21 साल निवासी तपकरा घनश्याम नगर का कृत्य धारा 3(2) जुआ एक्ट का पाये जाने से उक्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई है। पुलिस द्वारा आरोपियों से कुल नगदी रकम 102120 /- (एक लाख दो हजार एक सौ बीस) रू., 06 नग एंड्रायड मोबाईल, 04 मोटर सायकल, 52 ताश-पत्ती बरामद किया गया।

छापेमारी को अंजाम देने वाली पुलिस टीम

प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपियों को गिरफ्तार करने में उप पुलिस अधीक्षक श्री ध्रुवेश जायसवाल एवं प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी पत्थलगांव श्री भानुप्रताप चंद्राकर, निरीक्षक अंबरीष शर्मा थाना प्रभारी बागबहार, प्र.आर. 49 मिथलेष यादव, आर. 568 राजेन्द्र रात्रे, आर. 332 कमलेष्वर वर्मा, आर. 383 आषिषन प्रभात, आर. 169 पवन पैंकरा, आर. 546 ताराचंद मिरेन्द्र, आर. 558 तुलसीदास रात्रे, आर. 674 शैलेन्द्र सिंह, आर. 707 मनोज भगत, आर. अनिष एक्का, आर. 649 वाल्टर केरकेट्टा, सैनिक भरत गुप्ता की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

यह भी पढ़ें : Election Cold War :  CG-BJP ने छेड़ा ‘मैं हूं मोदी का परिवार’ का सियासी ब्रह्मास्त्र! इसके सियासी मायने

यह भी पढ़ें :Inside story : लोस की ‘चुनावी युद्ध’ के लिए BJP का मेगा प्लान! 11 सीटों पर ‘कमल’ खिलाने की तैयारी

यह भी पढ़ें :political story : BJP का लोस चुनाव में ‘लाभार्थी परिवारों’ पर दांव! पार्टी के 36 विभागों की बनी रणनीति

यह भी पढ़ें :पुलिस कालोनी में ही ‘पुलिस वाले’ के पत्नी की हत्या! कमरे में ताला लगाकर हत्यारा फरार…

यह भी पढ़ें :छिड़ी ‘महतारी वंदन योजना’ पर सियासत! ‘मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े’ के बयान पर कांग्रेस का वार