वर्मी कंपोस्ट बनाने में लापरवाही! दो REO और एक सचिव निलंबित

By : hashtagu, Last Updated : June 2, 2023 | 1:37 pm

बस्तर। अनियमितता के मामले में कलेक्टर विजय दयाराम ने 2 REO और एक सचिव को सस्पेंड कर दिया है। वर्मी कंपोस्ट  (vermi-compost)  बनाने में लापरवाही के मामले में ये एक्शन लिया गया है। कलेक्टर ने लापरवाही पर कार्रवाई करते हुए बदरेंगा पंचायत के आरईओ और सचिव के साथ कुथर पंचायत के आरईओ को भी सस्पेंड करने का आदेश दिया है। दरअसल कलेक्टर लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के दौरे पर पंहुचे थे।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर को काम में लापरवाही नजर आयी। जिस पर कलेक्टर विजय दयाराम ने नाराजगी जाहिर की।

इस दौरान कलेक्टर ने लोहांडीगुडा विकासखण्ड के बड़ाजी में जल जीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने नल जल योजना द्वारा लगाये गये नल का पानी पीकर पानी की गुणवत्ता परीक्षण किया।

साथ ही उन्होंने बड़ाजी को जल जीवन मिशन के तहत मॉडल ग्राम विकसित करने की बात कही। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रकाश सर्वे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।