गंभीर के दौर में स्पिनरों को मिल रही तरजीह: अश्विन ने अर्जदीप की अनदेखी पर उठाए सवाल

अश्विन ने कहा, "हैरानी जरूर हुई, लेकिन गंभीर के दौर की यह पहचान बन गई है। जब चैंपियंस ट्रॉफी में सूखी पिचें थीं, तब भी टीम एक तेज गेंदबाज कम खेली थी।

  • Written By:
  • Publish Date - September 13, 2025 / 07:10 PM IST

नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) के पूर्व ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने एशिया कप 2025 में UAE के खिलाफ खेले गए मुकाबले में तेज गेंदबाज़ अर्जदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने पर सवाल उठाए हैं। अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए अश्विन ने कहा कि यह फैसला भले ही चौंकाने वाला हो, लेकिन यह कोई नई बात नहीं है क्योंकि गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद से स्पिनरों को प्राथमिकता दी जा रही है।

अश्विन ने कहा, “हैरानी जरूर हुई, लेकिन गंभीर के दौर की यह पहचान बन गई है। जब चैंपियंस ट्रॉफी में सूखी पिचें थीं, तब भी टीम एक तेज गेंदबाज कम खेली थी। वहां अर्जदीप को खिलाया जा सकता था। यह ट्रेंड हमें T20 वर्ल्ड कप तक जारी दिख सकता है।”

अश्विन ने टीम मैनेजमेंट द्वारा UAE जैसी अपेक्षाकृत कमजोर टीम के खिलाफ एक अतिरिक्त बल्लेबाज को शामिल करने पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा, “गंभीर और सूर्यकुमार दोनों बैटिंग डेप्थ को तरजीह दे रहे हैं। लेकिन क्या वाकई UAE के खिलाफ एक अतिरिक्त बल्लेबाज की जरूरत थी? और फिर शिवम दुबे को पांचवां गेंदबाज बनाना? अगर मैं अर्जदीप होता, तो जरूर निराश होता। उसने हाल ही में शानदार प्रदर्शन किया है और एक समय T20 का नंबर 1 गेंदबाज़ भी रहा है। T20 वर्ल्ड कप में भी उसने बेहतरीन प्रदर्शन किया था।”

अश्विन ने आगे कहा, “अर्जदीप का बाहर रहना निराशाजनक है, लेकिन लगता है टीम इसी दिशा में आगे बढ़ रही है। अगला वर्ल्ड कप भारत में है और हम जानते हैं कि गंभीर को स्पिनरों पर कितना भरोसा है, चाहे वो टीम इंडिया हो या उनकी KKR टीम। लगता है वही रणनीति दोबारा अपनाई जा रही है।”

अंत में अश्विन ने टीम प्रबंधन से अपील की कि भविष्य को ध्यान में रखते हुए एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज़ को मौका देना चाहिए, खासकर जब अगला T20 वर्ल्ड कप भारतीय पिचों पर खेला जाना है।