एशिया कप 2025: भारत-पाक मैच पर बोले BCCI सचिव, ‘सरकार की नीति के अनुसार खेलेंगे’

उन्होंने यह भी कहा कि भारत सरकार की विदेश नीति के अनुसार ही बीसीसीआई कार्य करता है। ऐसे में अगर सरकार बहुराष्ट्रीय आयोजनों में खेलने की अनुमति देती है, तो बीसीसीआई को उसमें भाग लेना होगा।

  • Written By:
  • Publish Date - September 6, 2025 / 05:15 PM IST

नई दिल्ली: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित महामुकाबले को लेकर उठे विवाद के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव देवजीत सैकिया ने बोर्ड का रुख साफ कर दिया है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की नीति के अनुसार ही निर्णय लेगा और अभी तक सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ किसी बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट में खेलने पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है। इसलिए भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को होने वाला मैच खेला जाएगा।

सैकिया ने स्पष्ट किया कि जब तक यह मुकाबला द्विपक्षीय नहीं है और आईसीसी या एशियाई क्रिकेट परिषद जैसे बहुराष्ट्रीय मंच के अंतर्गत हो रहा है, तब तक भारत को उस मैच में भाग लेना ही होगा। उन्होंने कहा कि यदि भारत किसी देश के खिलाफ बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट में नहीं खेलेगा, तो उसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबंध का सामना करना पड़ सकता है।

उन्होंने यह भी कहा कि भारत सरकार की विदेश नीति के अनुसार ही बीसीसीआई कार्य करता है। ऐसे में अगर सरकार बहुराष्ट्रीय आयोजनों में खेलने की अनुमति देती है, तो बीसीसीआई को उसमें भाग लेना होगा।

हालांकि, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में अप्रैल में हुए आतंकी हमले के बाद इस मैच को लेकर भारी विरोध भी देखा जा रहा है। पूर्व खिलाड़ियों और फैंस का कहना है कि भारत को पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में नहीं उतरना चाहिए। कई लोगों ने इस मैच के बहिष्कार की भी मांग की है। लेकिन सैकिया ने दोहराया कि BCCI की नीति सरकार द्वारा निर्धारित होती है, और ऐसे किसी भी फैसले का उल्लंघन अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत के लिए नुकसानदायक हो सकता है।

उन्होंने यह भी बताया कि भारत केवल उन्हीं मुकाबलों से परहेज करता है जो द्विपक्षीय होते हैं। बहुराष्ट्रीय आयोजनों में भाग न लेने से भारत की खेल संस्थाओं पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लग सकते हैं — चाहे वह क्रिकेट हो, फुटबॉल हो या कोई अन्य खेल।