हैदराबाद: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल (Saina Nehwal) ने रविवार रात को सोशल मीडिया पर अपने पति और बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप से अलग होने की जानकारी दी। इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्होंने लिखा, “बहुत सोच-विचार के बाद, कश्यप और मैंने अलग होने का फैसला किया है।”
साइना ने आगे कहा, “जिंदगी कभी-कभी हमें अलग-अलग दिशाओं में ले जाती है। हम एक-दूसरे के लिए शांति, तरक्की और उबरना चुन रहे हैं। मैं उनके साथ बिताई गई सभी यादों के लिए आभारी हूं और उन्हें आगे के लिए शुभकामनाएं देती हूं। हमारी निजता को समझने और उसका सम्मान करने के लिए धन्यवाद।”
साइना ने 14 दिसंबर 2018 को पारुपल्ली कश्यप के साथ लव मैरिज की थी। दोनों 2007 से रिलेशनशिप में थे, हालांकि वे 2005 से एक-दूसरे को जानते थे। अपने करियर के शुरुआती दिनों में, दोनों हैदराबाद के पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन एकेडमी में एक साथ ट्रेनिंग करते थे।
साइना और कश्यप की शादी और रिसेप्शन
साइना और कश्यप ने हैदराबाद में एक निजी समारोह में शादी की, जिसमें केवल परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे। इसके बाद, 16 दिसंबर 2018 को उन्होंने हैदराबाद के नोवोटेल होटल में अपनी शादी की रिसेप्शन पार्टी दी, जिसमें खेल जगत और फिल्म इंडस्ट्री के कई प्रसिद्ध चेहरे शामिल हुए थे।
साइना ने रिसेप्शन में फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी द्वारा डिज़ाइन किया हुआ नीला रंगा वेलवेट लहंगा पहना था, जबकि कश्यप ने हाथ से कारीगरी वाली सिल्क की ब्लू शेरवानी पहनी थी।
साइना का बैडमिंटन करियर
साइना नेहवाल, हरियाणा की रहने वाली हैं और ओलिंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी हैं। उन्होंने लंदन ओलिंपिक 2012 में भारत को ब्रॉन्ज़ मेडल दिलाया था। साइना 2015 में विमेंस सिंगल्स रैंकिंग में वर्ल्ड नंबर 1 रैंक पर भी रह चुकी हैं।
साइना ने बैडमिंटन में वर्ल्ड नंबर 1 रैंक हासिल करने वाली एकमात्र भारतीय महिला खिलाड़ी का ख़िताब भी अपने नाम किया है। वे 3 ओलिंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। साइना ने 2010 और 2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीते हैं।
साइना ने 2008 में बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (BWF) विश्व जूनियर चैंपियनशिप जीतकर सुर्खियाँ बटोरी थीं और उसी साल उन्होंने पहली बार ओलिंपिक में हिस्सा लिया। वह ओलिंपिक क्वार्टर-फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बनीं।
साइना को 2009 में BWF सुपर सीरीज़ प्रतियोगिता जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनने का गौरव भी प्राप्त है। इसके अलावा, उन्हें 2009 में अर्जुन अवॉर्ड और 2010 में राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
🚨 India’s Badminton Stars Saina Nehwal & Parupalli Kashyap have decided to separate! pic.twitter.com/887oVHIojx
— The Khel India (@TheKhelIndia) July 13, 2025