बांग्लादेश क्रिकेट में सेक्सुअल हैरेसमेंट का बड़ा आरोप

जहानारा ने कहा कि उन्होंने इस मामले की जानकारी BCB के CEO निज़ामुद्दीन चौधरी और महिला समिति की प्रमुख नादेल चौधरी को दी थी, लेकिन किसी ने कार्रवाई नहीं की।

  • Written By:
  • Publish Date - November 7, 2025 / 11:38 PM IST

ढाका: बांग्लादेश (Bangladesh) महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज़ जहानारा आलम ने पूर्व चयनकर्ता मंजुरुल इस्लाम पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया कि जब उन्होंने मदद की गुहार लगाई तो बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनकी शिकायतों को नजरअंदाज कर दिया।

जहानारा ने एक यूट्यूब इंटरव्यू में खुलासा किया कि 2022 महिला वनडे विश्व कप के दौरान टीम प्रबंधन के कुछ सदस्यों ने उन्हें बार-बार अनुचित प्रस्ताव दिए। उन्होंने कहा, “मुझे कई बार अश्लील प्रस्ताव मिले, एक-दो बार नहीं। जब आप टीम से जुड़े होते हैं, तो बहुत सी बातें कहना या विरोध करना मुश्किल होता है, क्योंकि यही आपका करियर और रोज़गार होता है।”

जहानारा के मुताबिक, मंजुरुल इस्लाम ने उनके प्रस्ताव ठुकराने के बाद उनके करियर को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि 2021 में कोऑर्डिनेटर सरफराज बाबू के जरिए ‘तौहीद भाई’ ने उन्हें प्रस्ताव दिया, लेकिन जब उन्होंने उसे टालने की कोशिश की, तो मंजुरुल का व्यवहार अचानक बदल गया और उन्होंने उन्हें अपमानित करना शुरू कर दिया।

जहानारा ने कहा कि उन्होंने इस मामले की जानकारी BCB के CEO निज़ामुद्दीन चौधरी और महिला समिति की प्रमुख नादेल चौधरी को दी थी, लेकिन किसी ने कार्रवाई नहीं की। उन्होंने एक “ऑब्ज़र्वेशन लेटर” भी सौंपा, जिसमें पूरी घटना का विवरण था।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मंजुरुल टीम के खिलाड़ियों के साथ अनुचित शारीरिक संपर्क करते थे। “प्रैक्टिस के दौरान वो मेरे कंधे पर हाथ रखते, लड़कियों को अपनी ओर खींचते और उनके बहुत करीब आकर बात करते। हम सब उनसे दूरी बनाने की कोशिश करते थे।”

जहानारा ने एक और घटना का ज़िक्र करते हुए बताया, “एक बार उन्होंने मेरा हाथ पकड़कर पूछा — ‘पीरियड को कितने दिन हुए?’ जब मैंने कहा ‘पांच दिन’, तो उन्होंने कहा, ‘कल खत्म हो जाना चाहिए था, खत्म हो जाए तो बताना, मुझे अपनी तरफ़ भी ध्यान रखना है।’”

इस मामले पर मंजुरुल इस्लाम ने सभी आरोपों को ‘झूठा और बेबुनियाद’ बताया। उन्होंने कहा, “आप अन्य खिलाड़ियों से पूछ सकते हैं कि मैं कैसा था।”
वहीं, सरफराज बाबू ने भी कहा कि यह आरोप गलत हैं और “अगर कोई सबूत है तो सामने लाया जाए।”

वर्तमान में जहानारा आलम राष्ट्रीय टीम से मानसिक स्वास्थ्य ब्रेक पर हैं। उनके इन आरोपों ने बांग्लादेश क्रिकेट जगत को हिला दिया है और अब बोर्ड पर कार्रवाई का दबाव बढ़ गया है।