बर्मिंघम, इंग्लैंड: बर्मिंघम टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने इंग्लैंड (England) को पहली पारी में 407 रन पर ऑलआउट कर दिया। इसके साथ ही भारतीय टीम को 180 रन की बढ़त मिली। दूसरी पारी में भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 64 रन बना लिए हैं और अब तक कुल 244 रन की मजबूत बढ़त हासिल कर ली है।
दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल 28 रन बनाकर आउट हुए, जबकि केएल राहुल 28 और करुण नायर 7 रन बनाकर नाबाद लौटे। इससे पहले शुक्रवार को इंग्लैंड ने 77/3 से आगे खेलना शुरू किया। पहले सेशन में जो रूट (22) और बेन स्टोक्स (0) जल्दी आउट हो गए। इसके बाद हैरी ब्रूक (158) और जैमी स्मिथ (नाबाद 184) ने छठे विकेट के लिए 303 रन की शानदार साझेदारी की।
ब्रूक के आउट होने के बाद इंग्लैंड की पारी जल्दी सिमट गई। टीम ने अपने आखिरी 5 विकेट सिर्फ 20 रन के भीतर गंवा दिए। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 6 विकेट झटके, जबकि आकाश दीप को 4 सफलताएं मिलीं।
इससे पहले दूसरे दिन भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाए थे, जिसमें कप्तान शुभमन गिल ने 269 रनों की शानदार पारी खेली थी।