बुमराह बने जो रूट के सबसे बड़े दुश्मन, टेस्ट में 10वीं बार किया आउट
By : dineshakula, Last Updated : June 22, 2025 | 11:05 am

India Vs England : भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अब इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं हैं। पहले टेस्ट मैच में एक बार फिर बुमराह ने रूट को पवेलियन का रास्ता दिखाकर यह साबित कर दिया कि वह रूट के सबसे बड़े “नाइटमेयर” बन चुके हैं।
टेस्ट क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह ने जो रूट को अब तक 10 बार आउट किया है। इस आंकड़े के साथ उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई पेसर जोश हेजलवुड को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 31 पारियों में रूट को 10 बार आउट किया था। वहीं बुमराह ने यह कारनामा सिर्फ 25 पारियों में ही कर दिखाया।
इस खास सूची में तीसरे नंबर पर हैं ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा कप्तान पैट कमिंस, जिन्होंने भी जो रूट को कई बार परेशान किया है।
जो रूट, जिन्हें टेस्ट क्रिकेट का दिग्गज बल्लेबाज माना जाता है, उनके लिए ये आंकड़े किसी चेतावनी से कम नहीं हैं। खासतौर पर जब सामने हों जसप्रीत बुमराह, जिनकी रफ्तार, सटीकता और विविधता रूट को लगातार मुश्किल में डालती आई है।
बुमराह की ये फॉर्म भारतीय टीम के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो रही है, खासकर इंग्लैंड जैसी मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप के खिलाफ। पहले टेस्ट में उनका यह विकेट भारत के लिए निर्णायक मोड़ बन सकता है।
फिलहाल, बुमराह और रूट की यह प्रतिद्वंद्विता क्रिकेट प्रेमियों के लिए रोमांच का नया अध्याय बन चुकी है।