Iran-Israel Conflict: अमेरिका ने 3 परमाणु ठिकाने उड़ाए, ईरान ने इजराइल पर मिसाइलें दागीं

By : dineshakula, Last Updated : June 22, 2025 | 11:01 am

तेहरान / वाशिंगटन / तेल अवीव: मध्य-पूर्व में हालात एक बार फिर विस्फोटक हो गए हैं। अमेरिका (US bombs) ने ईरान के तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों पर हवाई हमला किया है। भारतीय समयानुसार यह हमला रविवार सुबह 4:30 बजे हुआ। अमेरिकी सेना ने ईरान के फोर्डो, नतांज और इस्फहान स्थित एटमी ठिकानों को पूरी तरह से तबाह कर दिया है।

हमले के करीब तीन घंटे बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने राष्ट्र को संबोधित किया और बताया कि ईरान की न्यूक्लियर साइट्स को “obliterate” यानी पूरी तरह नष्ट कर दिया गया है। ट्रम्प ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ईरान ने शांति नहीं अपनाई तो इससे भी बड़ा हमला किया जाएगा।

इस हमले के जवाब में ईरान ने सीधे इजराइल को निशाना बनाया है। ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स (IRGC) ने दावा किया है कि उन्होंने इजराइल पर अब तक का सबसे बड़ा मिसाइल अटैक किया है। इस हमले में इजराइल के 14 अहम शहरों को निशाना बनाया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाइफा और तेल अवीव के सैन्य ठिकानों पर ईरानी मिसाइलें गिरीं।

युद्ध के 10वें दिन तक भयानक नुकसान
अमेरिका स्थित ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान में 13 जून से अब तक 657 लोगों की मौत हो चुकी है और 2,000 से अधिक लोग घायल हैं। हालांकि, ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा है कि अब तक 430 नागरिकों की मौत और 3,500 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

वहीं इजराइल में अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 900 से ज्यादा घायल हुए हैं। इजराइल की प्रमुख मेडिकल राहत संस्था के अनुसार, देशभर में 10 से अधिक स्थानों पर मिसाइलें या उनके टुकड़े गिरे हैं, जिससे व्यापक नुकसान हुआ है। राहत टीमें लगातार काम कर रही हैं और सुरक्षा एजेंसियां स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

तेज होती इस जंग ने मध्य-पूर्व को नए संकट के मुहाने पर ला खड़ा किया है। अमेरिका, ईरान और इजराइल के बीच चल रहे इस टकराव का असर वैश्विक स्तर पर महसूस किया जा रहा है।