शतक से 3 रन दूर रहे बटलर लेकिन गुजरात को दिल्ली पर दिलाई शानदार जीत

तेज गर्मी के बावजूद बटलर ने 54 गेंदों पर नाबाद 97 रन की पारी में 11 चौके और चार छक्के लगाए। बटलर को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

  • Written By:
  • Publish Date - April 19, 2025 / 10:30 PM IST

अहमदाबाद, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। शीर्ष क्रम के बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) ने नाबाद 97 रन की जबरदस्त पारी खेलते हुए गुजरात टाइटंस को शनिवार को अपने घरेलू मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स पर चार गेंद शेष रहते सात विकेट से शानदार जीत दिला दी।

तेज गर्मी के बावजूद बटलर ने 54 गेंदों पर नाबाद 97 रन की पारी में 11 चौके और चार छक्के लगाए। बटलर को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। उन्होंने साई सुदर्शन के साथ दूसरे विकेट के लिए 60 रन और शेरफेन रदरफोर्ड के साथ तीसरे विकेट के लिए 119 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की। सुदर्शन ने 21 गेंदों पर 36 रन में पांच चौके और एक छक्का लगाया जबकि रदरफोर्ड ने 34 गेंदों पर 43 रन में एक चौका और तीन छक्के लगाए।

दिल्ली ने करुण नायर (31), केएल राहुल (28), कप्तान अक्षर पटेल (39), ट्रिस्टन स्टब्स (31) और आशुतोष शर्मा (37) की शानदार पारियों से आठ विकेट पर 203 रन का मजबूत स्कोर बनाया लेकिन उसे बचा नहीं पाए। गुजरात ने 19.2 ओवर में तीन विकेट पर 204 रन बनाकर आसान जीत हासिल की।

जॉस बटलर और रदरफोर्ड के बीच 119 रन की साझेदारी आईपीएल में तीसरे विकेट के लिए गुजरात की तरफ से सबसे बड़ी साझेदारी है उन्होंने सुंदर और शुभमन गिल के 90 रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड तोड़ा।

राहुल तेवतिया ने तीन गेंदों पर नाबाद 11 रन बनाकर मैच निपटा दिया। तेवतिया ने आखिरी ओवर की पहली दो गेंदों पर छक्का और चौका लगाकर मैच निपटा दिया। इस जीत से बटलर भी खुश हुए, भले ही उनका शतक नहीं पूरा हुआ है।

यह पहली बार है, जब दिल्ली को 200 रन बनाने के बाद भी हार का सामना करना पड़ा है। गुजरात की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दिल्ली की पारी में चार विकेट झटके जबकि बटलर के साथ-साथ साई सुदर्शन और शेरफेन रदरफोर्ड ने बेहतरीन बल्लेबाजी की।

गुजरात ने सात मैचों में पांचवीं जीत दर्ज की और 10 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया। दिल्ली की सात मैचों में यह दूसरी हार है और वह 10 अंक लेकर तालिका में दूसरे स्थान पर है। दिल्ली नेट रन रेट में गुजरात से पीछे है।

इससे पहले गुजरात ने टॉस जीतकर तेज गर्म मौसम में पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दिल्ली की तरफ से कोई बड़ी पारी नहीं खेली गयी लेकिन उसके शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने उपयोगी योगदान दिया। कप्तान अक्षर पटेल ने 31 गेंदों पर एक चौका और दो छक्के उड़ाते हुए 39 रन की सर्वाधिक पारी खेली।

आशुतोष शर्मा ने पारी के आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर कैच आउट होने से पहले मात्र 19 गेंदों पर 37 रन में दो चौके और तीन छक्के उड़ाए। नायर ने 18 गेंदों पर 31 रन में दो चौके और दो छक्के मारे। स्टब्स ने 21 गेंदों पर 31 रन में दो चौके और एक छक्का लगाया। राहुल ने 14 गेंदों पर 28 रन में चार चौके और एक छक्का लगाया। अभिषेक पोरेल ने नौ गेंदों पर 18 रन में तीन चौके और एक छक्का लगाया।

राहुल एक छक्के के साथ ही आईपीएल के इतिहास में 200 छक्के पूरे करने वाले सबसे तेज भारतीय बन गए। राहुल ने 128वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की। राहुल ने तीसरे ओवर में मोहम्मद सिराज की गेंद पर लॉन्ग-ऑन के ऊपर से छक्का मारने के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 159 पारियां लीं। सूची में अन्य भारतीयों में एमएस धोनी (165 पारी), विराट कोहली (180 पारी), रोहित शर्मा (185 पारी) और सुरेश रैना (193 पारी) शामिल हैं।

लेफ्ट आर्म स्पिनर साई किशोर ने आशुतोष को आखिरी ओवर में बांधे रखा और ज्यादा रन नहीं बनाने दिए। साथ ही प्रसिद्ध कृष्णा ने भी कमाल की गेंदबाजी करते हुए चार विकेट निकाले। वहीं सिराज ने अपने पहले दो ओवरो में काफी रन लुटाने के बाद अपने दूसरे स्पैल के दो ओवरों में सिर्फ 14 रन देकर एक विकेट लिया। साथ ही इशांत ने भी तीन ओवरों में सिर्फ 19 रन खर्च किये। कुल मिला कर एक अच्छी बैटिंग पिच पर जीटी के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की। लेकिन दिल्ली को 200 के पार जाने से नहीं रोक सके।आखिर में गुजरात ने जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया।