नई दिल्ली : क्रिकेटर युजवेंद्र चहल 9Chahal) की एक्स-वाइफ धनश्री वर्मा ने अपनी शादी और तलाक को लेकर पहली बार खुलकर बात की है। उन्होंने ‘फेक मैरिज’ की बातों को गलत बताया और कहा कि अब उन्हें पॉडकास्ट से डर लगता है, क्योंकि कोई भी कुछ भी बोल देता है।
धनश्री ने कहा, “पर्सनल लाइफ पर्सनल ही होनी चाहिए। मैं चुप हूं, इसका मतलब ये नहीं कि लोग कुछ भी बोलें। ये सही नहीं है। ताली एक हाथ से नहीं बजती।”
उन्होंने बताया कि वो फिलहाल अपने करियर पर ध्यान दे रही हैं।
“मेरे पास भी अपनी कहानी है, लेकिन क्या मैं अभी बताना चाहती हूं? नहीं। शायद आगे कभी,” उन्होंने कहा।
जब उनसे प्यार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,
“प्यार सबको चाहिए। लेकिन पहले खुद से प्यार करना ज़रूरी है।”
बता दें कि चहल और धनश्री का 20 मार्च 2025 को तलाक हुआ था। रिपोर्ट के मुताबिक, चहल ने ₹4.75 करोड़ एलीमनी दी थी।
