वेलिंगटन: न्यूजीलैंड के अनुभवी ऑलराउंडर डग ब्रेसवेल (Doug Bracewell) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली टी20 और वनडे सीरीज से पहले उनके इस फैसले ने क्रिकेट जगत को चौंका दिया है. 35 वर्षीय ब्रेसवेल ने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट दोनों को अलविदा कह दिया है.
डग ब्रेसवेल ने साल 2011 में न्यूजीलैंड के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने ब्लैककैप्स के लिए टेस्ट वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट में देश का प्रतिनिधित्व किया. अपने करियर में उन्होंने 28 टेस्ट मैच खेले और 74 विकेट हासिल किए. इसके अलावा उन्होंने 21 वनडे और 20 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में भी न्यूजीलैंड की जर्सी पहनी.
ऑलराउंडर के तौर पर ब्रेसवेल ने कई अहम मौकों पर टीम के लिए योगदान दिया. गेंद के साथ साथ निचले क्रम में उपयोगी बल्लेबाजी के लिए भी वे जाने जाते थे. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके नाम 120 से अधिक विकेट और 900 से ज्यादा रन दर्ज हैं.
Once a Super King, always a Super King. 💛
Doug Bracewell signs off from all formats of cricket. 🫡
Wishing you the very best ahead. pic.twitter.com/zbLNPtgbjy
— Joburg Super Kings (@JSKSA20) December 29, 2025
डग ब्रेसवेल का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच वर्ष 2023 में खेला गया था. हाल के समय में वे चोट से जूझ रहे थे और पसली की समस्या के कारण नियमित क्रिकेट से दूर हो गए थे. इसके बाद वे केवल घरेलू क्रिकेट में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स टीम के लिए ही नजर आए.
संन्यास की घोषणा करते हुए ब्रेसवेल ने कहा कि क्रिकेट उनके जीवन का सबसे अहम हिस्सा रहा है. उन्होंने इस खेल से मिले अनुभव और अवसरों के लिए आभार जताया. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि वह अपने जीवन के अगले अध्याय की ओर बढ़ें.
डग ब्रेसवेल का क्रिकेट से गहरा पारिवारिक नाता रहा है. उनके पिता और चाचा दोनों न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं. वे उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल रहे हैं जिन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 4000 से ज्यादा रन और 400 विकेट का आंकड़ा छुआ है.
उनके संन्यास से न्यूजीलैंड क्रिकेट में एक दौर के अंत के रूप में देखा जा रहा है. फैंस और पूर्व खिलाड़ियों ने उनके योगदान की सराहना की है.