टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के मैच भारत से हटाने की मांग, श्रीलंका में कराने का प्रस्ताव

By : hashtagu, Last Updated : January 4, 2026 | 9:12 am

ढाका, बांग्लादेश:  बांग्लादेश (Bangladesh) ने 2026 आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप के अपने लीग मुकाबलों को भारत से हटाकर श्रीलंका में कराने की मांग की है। यह फैसला खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर जताई गई चिंताओं के बाद लिया गया है। बांग्लादेश सरकार के खेल मंत्रालय के निर्देश पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को इस संबंध में औपचारिक अनुरोध भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।

खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने कहा है कि अगर एक भी बांग्लादेशी खिलाड़ी भारत में खेलते समय खुद को असुरक्षित महसूस करता है, तो पूरी टीम को वहां खेलने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता। इसी आधार पर बोर्ड को मैच स्थल बदलने की मांग करने को कहा गया है।

बांग्लादेश टीम को टी20 वर्ल्ड कप में चार लीग मैच भारत में खेलने हैं। इनमें तीन मैच कोलकाता में और एक मैच मुंबई में प्रस्तावित है। टीम का सामना वेस्टइंडीज, इटली, इंग्लैंड और नेपाल से होना है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आपात बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा कर आईसीसी को स्थिति से अवगत कराने का फैसला किया है।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड से जुड़े सूत्रों का कहना है कि टूर्नामेंट शुरू होने में कम समय बचा है और ऐसे में मैचों का स्थान बदलना काफी मुश्किल होगा। सभी टीमों की यात्रा, होटल और अन्य व्यवस्थाएं पहले ही तय की जा चुकी हैं, जिससे यह एक बड़ी प्रशासनिक चुनौती बन सकती है।

बताया जा रहा है कि भारत और बांग्लादेश के बीच मौजूदा राजनीतिक हालात और कुछ हालिया क्रिकेट फैसलों के बाद सुरक्षा को लेकर चिंताएं और बढ़ी हैं। अब इस मामले में अंतिम फैसला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को लेना है, जिस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।