Harbhajan Singh: पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पूर्व चेयरमैन और कमिश्नर ललित मोदी पर जमकर निशाना साधा है। दरअसल, ललित मोदी ने हाल ही में 2008 के ‘स्लैपगेट’ विवाद का एक वीडियो क्लिप सार्वजनिक किया था, जिसमें हरभजन और तेज गेंदबाज़ एस. श्रीसंत के बीच हुए विवाद को दिखाया गया है। इस पर हरभजन ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि मोदी शायद उस समय किसी नशे में रहे होंगे।
ललित मोदी ने यह वीडियो 29 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क के पॉडकास्ट Beyond23 Cricket Podcast में साझा किया था। यह वीडियो 2008 में मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच हुए मैच के बाद का है, जिसमें हरभजन सिंह ने श्रीसंत को पोस्ट-मैच हैंडशेक के दौरान एक थप्पड़ मार दिया था।
हरभजन ने कहा, “मुझे नहीं समझ आया कि इस वीडियो को सार्वजनिक करने की क्या जरूरत थी। जो हुआ, वह गलत था और मैंने उसके लिए पहले ही माफी मांग ली है। अगर उस वक्त मेरी समझ आज जैसी होती, तो मैं वैसा कभी नहीं करता।”
वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे श्रीसंत को आंख के नीचे थप्पड़ मारा गया, जिससे वह गुस्से में हरभजन की ओर झपटे। स्थिति बिगड़ती, इससे पहले ही इरफान पठान और महेला जयवर्धने ने बीच में आकर मामला शांत कराया। इस घटना ने मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरीं और हरभजन को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। इसके बाद BCCI ने हरभजन को IPL के बाकी मैचों से निलंबित कर दिया था और बाद में पांच वनडे मैचों के लिए भी बैन लगा दिया गया।
हरभजन ने आगे कहा, “अगर मैं ललित मोदी की जगह होता, तो इस तरह का वीडियो कभी सामने नहीं आने देता। 18 साल पुरानी बातों को फिर से उजागर करने का कोई मतलब नहीं है। इससे किसी को कोई फायदा नहीं होता।”
उन्होंने अंत में जोड़ा, “मुझे नहीं पता उन्होंने वीडियो क्यों जारी किया – शायद किसी नशे में या मज़ाक में किया हो। लेकिन अगर मैं उनकी जगह होता, तो इस संवेदनशील मामले को फिर से नहीं छेड़ता।”