हार्दिक पंड्या ने एशिया कप से पहले कराया नया हेयरस्टाइल, दिखाया गोरा बज कट लुक

फैंस को उम्मीद है कि हार्दिक का यह नया लुक उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में नए जोश के साथ नजर आएगा।

  • Written By:
  • Publish Date - September 5, 2025 / 05:28 PM IST

HardikPandyaNewLook: हार्दिक पंड्या ने एशिया कप से पहले अपना नया लुक फैंस के सामने पेश किया है। टीम इंडिया के ऑलराउंडर ने अपने बालों का नया अंदाज दिखाया, जिसमें उन्होंने बालों को गोरा करवा लिया है और उसे बज कट स्टाइल में रखा है। हार्दिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस नए लुक की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन दिया, “New Me”।

31 साल के यह खिलाड़ी हाल ही में एशिया कप के लिए दुबई पहुंचे हैं। भारत इस टूर्नामेंट में अपना खिताब बचाने उतरेगा और अपनी पहली मैच मेजबान UAE के खिलाफ 10 सितंबर को खेलेगा। फैंस को उम्मीद है कि हार्दिक का यह नया लुक उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में नए जोश के साथ नजर आएगा।