CWC25: भारत की तीसरी हार, इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंचा

रविवार को इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 8 विकेट पर 288 रन बनाए। पूर्व कप्तान हीथर नाइट ने शानदार शतक जड़ते हुए 109 रन बनाए।

  • Written By:
  • Publish Date - October 19, 2025 / 10:20 PM IST

इंदौर, मध्य प्रदेश: विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारत (Team India) को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा। इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 4 रन से हरा दिया और सेमीफाइनल में जगह बना ली। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका पहले ही नॉकआउट में पहुंच चुके हैं।

रविवार को इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 8 विकेट पर 288 रन बनाए। पूर्व कप्तान हीथर नाइट ने शानदार शतक जड़ते हुए 109 रन बनाए। भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके।

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 41 ओवर तक 3 विकेट पर 234 रन बना लिए थे। टीम अच्छी स्थिति में थी, लेकिन अगले 4 ओवर में 4 विकेट गंवा दिए। पूरी टीम 50 ओवर में 284 रन पर सिमट गई और मैच 4 रन से हार गई।

भारत के लिए स्मृति मंधाना ने 88 रन, हरमनप्रीत कौर ने 70 रन और दीप्ति शर्मा ने 50 रन बनाए। इंग्लैंड की कप्तान नैटली सिवर-ब्रंट ने 2 विकेट लिए, जबकि लॉरेन बेल, लिंसी स्मिथ, चार्ली डीन और सोफी एकलस्टन को 1-1 विकेट मिला।

भारत की प्लेइंग-11: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह, श्री चरणी।

इंग्लैंड की प्लेइंग-11: एमी जोन्स (विकेटकीपर), टैमी ब्यूमोंट, हीथर नाइट, नैटली सिवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकली, एमा लैम्ब, एलिस कैप्सी, चार्ली डीन, सोफी एकलस्टन, लिंसी स्मिथ, लॉरेन बेल।