359 रन भी नहीं बचा पाया भारत, रायपुर में दक्षिण अफ्रीका की 4 विकेट से जीत

दक्षिण अफ्रीका के लिए ऐडन मार्करम ने शानदार शतक जड़ा, जबकि डेवाल्ड ब्रेविस ने 54 और मैथ्यू ब्रीट्जकी ने 68 रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

  • Written By:
  • Publish Date - December 3, 2025 / 10:26 PM IST

रायपुर। भारत 359 रन का विशाल स्कोर भी नहीं बचा सका और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने दूसरे वनडे में 4 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज 1-1 से बराबर कर दी। शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में बुधवार को खेले गए मुकाबले में मेहमान टीम ने 50वें ओवर में लक्ष्य हासिल किया। दक्षिण अफ्रीका के लिए ऐडन मार्करम ने शानदार शतक जड़ा, जबकि डेवाल्ड ब्रेविस ने 54 और मैथ्यू ब्रीट्जकी ने 68 रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

मैच की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। भारत की ओर से विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड ने शतक लगाए, जबकि कप्तान केएल राहुल ने अर्धशतक के साथ टीम को 358 रन तक पहुंचाया। साउथ अफ्रीका की ओर से मार्को यानसन ने 2 विकेट हासिल किए।

टारगेट का पीछा करते हुए अफ्रीका ने पांचवें ओवर में ही पहला विकेट खो दिया, लेकिन कप्तान टेम्बा बावुमा (44) और मार्करम ने शतकीय साझेदारी कर टीम को संभाला। मार्करम ने शतक जड़कर टीम को 200 के करीब पहुंचाया। इसके बाद ब्रेविस और ब्रीट्जकी ने तेज अर्धशतक लगाकर मैच को दक्षिण अफ्रीका की पकड़ में कर दिया। 322 रन तक टीम अपने 3 विकेट और खो बैठी, जिनमें ब्रेविस, ब्रीट्जकी और यानसन शामिल थे।

अंत में कॉर्बिन बॉश ने अहम 37 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2-2 विकेट लिए, जबकि हर्षित राणा और कुलदीप यादव को 1-1 सफलता मिली। तीसरा और निर्णायक वनडे 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।