भारत को दूसरे टी-20 में 4 विकेट से हार: ऑस्ट्रेलिया ने 126 रन का लक्ष्य 13.2 ओवर में किया हासिल

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर शुक्रवार को खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत द्वारा दिए गए 126 रन के लक्ष्य को महज 13.2 ओवर में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया।

  • Written By:
  • Publish Date - October 31, 2025 / 05:10 PM IST

मेलबर्न (Melbourne, Australia): भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर शुक्रवार को खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत द्वारा दिए गए 126 रन के लक्ष्य को महज 13.2 ओवर में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टॉप ऑर्डर पूरी तरह लड़खड़ा गया। शुभमन गिल सिर्फ 5 रन बना सके, संजू सैमसन 2 रन पर लौटे, तिलक वर्मा खाता भी नहीं खोल पाए और कप्तान सूर्यकुमार यादव 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

हालांकि अभिषेक शर्मा ने संघर्षपूर्ण पारी खेलते हुए हर्षित राणा के साथ अर्धशतकीय साझेदारी कर भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। अभिषेक ने 37 गेंदों में 68 रन बनाए, जिसमें ताबड़तोड़ शॉट्स शामिल रहे। लेकिन उनके आउट होते ही टीम इंडिया की पारी बिखर गई और 18.4 ओवर में पूरी टीम 125 रन पर सिमट गई।

भारतीय बल्लेबाजों में 9 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने 3 विकेट झटके, जबकि जेवियर बार्टलेट और नाथन एलिस ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। एक विकेट मार्कस स्टोयनिस को मिला और दो भारतीय बल्लेबाज रनआउट हुए।

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने आक्रामक शुरुआत की और शुरुआती झटकों के बावजूद लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।

भारत की प्लेइंग XI: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोयनिस, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुह्नेमन, जोश हेजलवुड।