INDw Vs AUSw: रोमांचक मैच में 7 रन से हारा भारत, एलिस पैरी स्टार
By : hashtagu, Last Updated : December 18, 2022 | 12:26 am
पैरी के अलावा एश्ले गार्डनर ने भी 27 बॉल में 42 और ग्रेस हैरिस ने 12 बॉल में 27 रनों की अहम पारियां खेलीं. पहले 7 ओवरों में ऑस्ट्रेलियाई टीम 46 रन ही बना पाई थी, जबकि अंतिम 13 ओवरों में उसने भारत की जमकर धुनाई कर दी. रेणुका सिंह ने 4 ओवर में 41 तो अंजली सरवनी ने 4 ओवर में 43 रन लुटाए. ये दोनों ही गेंदबाज कोई विकेट भी नहीं ले पाईं. भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने 4 ओवर में 35 रन देकर 2 विकेट जरूर अपने नाम किए. उनके अलावा राधा यादव (1/26) एक विकेट लिया.
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की कप्तान इयन हीली (30) को रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा था. बैटिंग के दौरान उनकी काफ मसल खिंच गई, जिसके बाद वह खड़ी भी नहीं हो पा रही थीं. उन्होंने मैदान छोड़ने का फैसला किया. इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने 188 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.
इसके जवाब में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और स्मृति मंधाना (16) सस्ते में आउट होकर ही चलती बनीं. उन्हें गार्डनर ने अपना शिकार बनाया. शैफाली वर्मा भी यहां 20 रन का ही योगदान दे पाईं. इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स (8) भी फेल रहीं. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपने गियर बदलकर भारत को मैच में लाने की कोशिश की. हरमनप्रीत ने 30 बॉल में 46 रन ठोके. उन्होंने भारत का स्कोर 15वें ओवर तक 120 पार करा दिया था.
उनके आउट होने के बाद ऋचा घोष ने भारत की जीत के करीब ले जाने की उम्दा कोशिश की. अंतिम 2 ओवर में भारत को 38 रनों की दरकार थी. उन्होंने हीथर ग्राहम के द्वारा फेंके 19वें ओवर में 18 रन लूट कर भारत की उम्मीदें जगा दीं. उन्होंने 19 बॉल में 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 40 रन बनाए.
अंतिम ओवर में भारत को 20 रन और चाहिए थे. लेकिन टीम इंडिया यहां सिर्फ 12 रन ही बना पाई और 7 रन से यह मैच हारकर उसने सीरीज भी गंवा दी. सीरीज का 5वां और अंतिम मैच मंगलवार को खेला जाएगा.