क्रिकेट में श्रीलंका को रौंदकर भारतीय महिला टीम ने जीता गोल्ड

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने स्मृति (46 रन) और जेमिमा (42 रन) के दम पर श्रीलंका को जीत के लिए 117 रनों का टारगेट दिया।

  • Written By:
  • Publish Date - September 25, 2023 / 04:38 PM IST

हांगझोऊ, 25 सितंबर (आईएएनएस)। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स में गोल्ड (gold medal) पर कब्जा जमा लिया है। फाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 19 रनों से हराकर यह ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने स्मृति (46 रन) और जेमिमा (42 रन) के दम पर श्रीलंका को जीत के लिए 117 रनों का टारगेट दिया।

जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 97 रन ही बना सकी। भारत ने 19 रन से मुकाबला जीत लिया।

भारत की ओर से तितास ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं, राजेश्वरी को दो विकेट मिले। दीप्ति, पूजा और देविका को एक-एक विकेट मिला।