WPL 2026 मेगा ऑक्शन में ग्वालियर की अनुष्का शर्मा का धमाल

हाल ही में वे सूरत में आयोजित ऑल इंडिया सीनियर्स टी20 टूर्नामेंट में उपविजेता रही मध्यप्रदेश सीनियर वूमेंस टीम की उपकप्तान रहीं। उनके दमदार ऑल राउंड प्रदर्शन की वजह से उनका चयन सेंट्रल जोन के लिए हुआ।

  • Written By:
  • Publish Date - November 28, 2025 / 02:11 PM IST

महिला क्रिकेट के सबसे बड़े मंच WPL 2026 मेगा ऑक्शन में ग्वालियर की उभरती ऑल राउंडर अनुष्का शर्मा ने सबका ध्यान खींच लिया। गुजरात जायंट्स ने 10 लाख बेस प्राइस वाली अनुष्का को 45 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ लिया। यह बोली उनकी बेस प्राइस से साढ़े चार गुना ज्यादा रही। उनकी टीम में शामिल होने की खबर मिलते ही ग्वालियर से लेकर पूरे मध्यप्रदेश में जश्न का माहौल बन गया। उनके पिता और वरिष्ठ पत्रकार ब्रजमोहन शर्मा ने कहा कि यह अनुष्का की मेहनत संघर्ष और समर्पण का नतीजा है।

अनुष्का का उपलब्धियों से भरा क्रिकेट सफर

अनुष्का शर्मा महिला क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। हाल ही में वे सूरत में आयोजित ऑल इंडिया सीनियर्स टी20 टूर्नामेंट में उपविजेता रही मध्यप्रदेश सीनियर वूमेंस टीम की उपकप्तान रहीं। उनके दमदार ऑल राउंड प्रदर्शन की वजह से उनका चयन सेंट्रल जोन के लिए हुआ।

उनके प्रमुख उपलब्धियों में शामिल
पूर्व कप्तान इंडिया बी टीम अंडर 19 चैलेंजर ट्रॉफी विजेता
पूर्व कप्तान मध्यप्रदेश अंडर 19 गर्ल्स टीम राष्ट्रीय उपविजेता
प्रतिष्ठित चंद्रा नायडू अवार्ड से सम्मानित
MP अंडर 23 टीम की उपकप्तान
मध्यप्रदेश सीनियर टीम में ओपनर बैटर
सीनियर्स वनडे ट्रॉफी 2024 25 में शानदार पारी खेलकर मध्यप्रदेश को चैंपियन बनाया

MPL टूर्नामेंट में ऑल राउंड चमक प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनीं

हाल ही में खत्म हुए MPL टूर्नामेंट में अनुष्का शर्मा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता। इसके साथ ही उन्होंने प्लेयर ऑफ द मैच डॉमिनेटर प्लेयर ऑफ द मैच सर्वाधिक चौके बेस्ट फील्डर और क्रिएटिव शॉट जैसे कई पुरस्कार अपने नाम किए। वे अब तक कई बार सेंट्रल जोन और आधा दर्जन से ज्यादा बार MP की ओर से चैलेंजर ट्रॉफी खेल चुकी हैं। उन्होंने 2013 14 में प्रोफेशनल क्रिकेट की शुरुआत की और 2017 से MP के लिए खेल रही हैं।

ग्वालियर की बेटियों के लिए मिसाल

अनुष्का शर्मा की सफलता ने ग्वालियर को नई पहचान दी है। शहर के खेल प्रेमियों युवा खिलाड़ियों और कोचों ने उन्हें शुभकामनाएं भेजी हैं। अब सभी को WPL में अनुष्का का दमदार प्रदर्शन देखने का बेसब्री से इंतजार है।

अगर चाहें तो मैं इस खबर के लिए सोशल मीडिया कैप्शन या रील स्क्रिप्ट भी तैयार कर सकता हूं।