SA Beat Team India: तीसरी बार अफ्रीका के आगे भारत ढेर

भारत की शुरुआत अच्छी रही थी। टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम को स्मृति मंधाना और प्रतिभा रावल ने पहले विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी दी।

  • Written By:
  • Publish Date - October 10, 2025 / 12:46 AM IST

विशाखापट्टनम। महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 (World Cup) में भारत को पहली हार का सामना करना पड़ा है। विशाखापट्टनम में खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने भारत को 3 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में लगातार तीसरी बार भारत पर जीत दर्ज की। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 251 रन बनाए, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने 48.5 ओवर में सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

भारत की शुरुआत अच्छी रही थी। टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम को स्मृति मंधाना और प्रतिभा रावल ने पहले विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी दी। मंधाना शुरुआत में संघर्ष कर रही थीं, लेकिन उन्होंने पारी का पहला छक्का लगाकर लय हासिल की। इसके तुरंत बाद वह आउट हो गईं और वहीं से मैच का रुख बदलने लगा।

इसके बाद प्रतिभा रावल और हरलीन देओल ने 28 रन की साझेदारी की, लेकिन रन गति धीमी रही। भारत ने 17वें ओवर तक स्कोर 83/1 कर लिया था, लेकिन इसके बाद अगले नौ ओवर में 19 रन पर पांच विकेट गिर गए और स्कोर 26वें ओवर में 102/6 हो गया।

ऋचा घोष और अमनजोत कौर ने मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की। दोनों के बीच 50 रन से ज्यादा की साझेदारी हुई, लेकिन क्लो ट्रायोन ने अमनजोत को आउट कर इस जोड़ी को तोड़ा। इसके बाद ऋचा घोष और स्नेह राणा ने सातवें विकेट के लिए 88 रन जोड़े और टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला।

ऋचा घोष ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 77 गेंदों में 94 रन बनाए। वे अंतिम ओवर में आउट हो गईं और अपने शतक से सिर्फ छह रन दूर रह गईं। भारत ने कुल 251 रन बनाए।

252 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम की शुरुआत लड़खड़ाती रही। भारतीय गेंदबाज गौड़ और अमनजोत कौर ने तजमिन ब्रिट्स और लुज को जल्दी आउट कर अफ्रीका को दबाव में डाल दिया। इसके बाद लौरा वोल्वार्ट और मरीज़ाने कैप ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन स्नेह राणा ने कैप को आउट कर उनकी साझेदारी तोड़ दी।

दीप्ति शर्मा ने इसके बाद ऐनीक बॉश को पवेलियन भेजा और अफ्रीकी टीम 81 रन तक पांच विकेट गंवा चुकी थी। यहीं से कप्तान लौरा वोल्वार्ट और क्लो ट्रायोन ने छठे विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी की। वोल्वार्ट ने 111 गेंदों में 70 रन बनाए लेकिन 36वें ओवर में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने गेंदबाजी में बदलाव करते हुए गौड़ को बुलाया और उन्होंने वोल्वार्ट को आउट कर भारत को वापसी दिलाई।

इसके बाद ट्रायोन और नदिन डी क्लर्क ने सातवें विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी की। ट्रायोन 49 रन बनाकर आउट हुईं, लेकिन क्लर्क ने शानदार बल्लेबाजी जारी रखी। उन्होंने 54 गेंदों में नाबाद 84 रन बनाते हुए आखिरी ओवर से पहले ही टीम को जीत दिला दी। आखिरी में क्लर्क और खाका ने 18 गेंदों पर 41 रनों की नाबाद साझेदारी कर साउथ अफ्रीका को जीत दिलाई।

यह साउथ अफ्रीका की टूर्नामेंट में दूसरी जीत है, जबकि भारत को पहली बार हार मिली है। मैच में ऋचा घोष की 94 रनों की पारी और भारत की वापसी के प्रयास भी टीम को जीत नहीं दिला सके।