IPL 2025: हरभजन सिंह की टिप्पणी से उठा बवंडर, जोफ्रा आर्चर को लेकर ‘नस्लभेदी’ बयान पर बवाल
By : dineshakula, Last Updated : March 24, 2025 | 1:35 pm

दिल्ली: आईपीएल 2025 सीज़न (Ipl 2025) में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह रविवार को एक बड़े विवाद में घिर गए। सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स के मुकाबले के दौरान कमेंट्री करते हुए हरभजन ने इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर को लेकर एक टिप्पणी की, जिसे सोशल मीडिया पर नस्लभेदी करार देते हुए जमकर आलोचना की जा रही है।
मैच के दौरान हरभजन ने कहा: “लंदन में काली टैक्सी का मीटर तेज़ भागता है, और यहां आर्चर साहब का मीटर भी तेज़ भागा है।”
हरभजन की इस टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। कई यूज़र्स ने इसे जोफ्रा आर्चर की त्वचा के रंग से जोड़ते हुए ‘रेसिस्ट रिमार्क’ करार दिया है और तुरंत माफी की मांग की है।
गौरतलब है कि हरभजन सिंह खुद अपने करियर के दौरान नस्लभेद जैसे मुद्दों का सामना कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट दौरे के समय एंड्रयू सायमंड्स के साथ उनके विवाद को लेकर लंबे समय तक विवाद हुआ था। ऐसे में अब उन्हीं पर नस्लभेदी टिप्पणी का आरोप लगना बेहद विडंबनापूर्ण माना जा रहा है।
अब तक हरभजन सिंह ने इस टिप्पणी को लेकर कोई सफाई या माफ़ी नहीं दी है। सोशल मीडिया पर आलोचकों का कहना है कि एक अनुभवी खिलाड़ी और कमेंटेटर होने के नाते उन्हें अपनी भाषा को लेकर और ज़िम्मेदार होना चाहिए।
वहीं, आईपीएल और ब्रॉडकास्टिंग चैनल की ओर से भी अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। अगर दबाव बढ़ता है, तो हरभजन पर सार्वजनिक माफ़ी का दबाव भी बढ़ सकता है या फिर चैनल द्वारा कार्रवाई की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता।
इस विवाद ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा किया है कि क्या खेल के मंच पर हास्य और टिप्पणी की सीमाएं तय होनी चाहिए, और क्या पूर्व खिलाड़ी अपने अनुभवों से संवेदनशीलता नहीं सीख रहे हैं? आईपीएल जैसे वैश्विक मंच पर की गई एक टिप्पणी कैसे खिलाड़ियों और दर्शकों के बीच सांस्कृतिक और नस्लीय असंवेदनशीलता को उजागर कर सकती है, यह हरभजन के इस बयान से स्पष्ट हो गया है।
देखना होगा कि आने वाले दिनों में हरभजन सिंह या ब्रॉडकास्टर इस मामले को लेकर क्या रुख अपनाते हैं, लेकिन फिलहाल सोशल मीडिया पर “Turbanator” की छवि को बड़ा झटका लगा है।