IPL 2025 क्वालीफायर-2: बारिश बनी रोड़ा तो किसे मिलेगा फाइनल का टिकट?

By : dineshakula, Last Updated : June 1, 2025 | 10:55 am

अहमदाबाद: IPL 2025 अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है और आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में क्वालीफायर-2 का हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाना है, जिसमें पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस आमने-सामने होंगे। इस मुकाबले में जो टीम जीतेगी वह सीधे फाइनल में प्रवेश करेगी, जबकि हारने वाली टीम का सफर यहीं समाप्त हो जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए यह मैच ‘करो या मरो’ जैसा है और जीत ही एकमात्र विकल्प है।

हालांकि फैंस की चिंता इस वक्त मौसम को लेकर ज्यादा है, क्योंकि देश के कई हिस्सों में मानसून ने दस्तक दे दी है और बारिश की संभावना ने अहमदाबाद के इस मुकाबले पर भी सस्पेंस बढ़ा दिया है। ऐसे में एक बड़ा सवाल यह है कि अगर बारिश की वजह से मैच नहीं हो पाया, तो कौन सी टीम फाइनल में पहुंचेगी?

इसका जवाब आईपीएल के नियमों में छिपा है। प्लेऑफ मुकाबलों के लिए रिजर्व डे की कोई व्यवस्था नहीं है। यदि मैच बारिश के कारण रद्द होता है और नतीजा नहीं निकलता, तो अंकतालिका में ऊपर रहने वाली टीम को फाइनल का टिकट दे दिया जाएगा। आज के मैच में यह गणित पंजाब किंग्स के पक्ष में जाता है, क्योंकि लीग चरण में उसने शानदार प्रदर्शन करते हुए 19 अंकों के साथ टॉप पोजिशन हासिल की थी। वहीं मुंबई इंडियंस 16 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रही थी।

ऐसे में अगर मुकाबला रद्द होता है, तो पंजाब किंग्स को सीधे फाइनल का टिकट मिलेगा। हालांकि बोर्ड ने इस अहम मुकाबले को पूरा कराने के लिए 120 मिनट का अतिरिक्त समय भी निर्धारित किया है। अगर बारिश बीच में खलल डालती है, तो यह एक्स्ट्रा टाइम मैच को कराने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। लेकिन अगर अतिरिक्त समय में भी मैच संभव नहीं हो पाया, तो फिर नियम के तहत अंकतालिका में बेहतर पोजिशन वाली टीम यानी पंजाब किंग्स को विजेता घोषित कर फाइनल में भेज दिया जाएगा।

इसलिए आज का मुकाबला सिर्फ मैदान पर ही नहीं, मौसम के साथ भी लड़ा जाएगा। फैंस की निगाहें आसमान पर और दोनों टीमों की रणनीति मैदान पर होगी।