MI vs PBKS: मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को हाई स्कोरिंग मुकाबले में छह विकेट से हरा कर सीजन की पांचवी जीत दर्क की है. पंजाब किंग्स को 214 रन बनाने के बाद भी हार के साथ संतोष करना पड़ा है. हाई स्कोरिंग मुकाबले में मोहाली के बड़े ग्राउंड पर दोनों पारियों में मिलाकर 400 से ऊपर रन बने. मैच में कुल 3 खिलाड़ियों ने अर्धशतक लगाया.
पंजाब किंग्स टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई और जमकर रन बनाए. कप्तान शिखर धवन 30 रन पर ही आउट हो गए और प्रभासिमरन सिंह सिर्फ 9 रन बना सके. इसके बाद मैथ्यू शॉट भी 26 गेंदों में 27 रन ही बना पाए लेकिन फिर लियाम लिविंगस्टोन और जितेश शर्मा का तूफान आया. लिविंगस्टोन ने 82 रनों की पारी सिर्फ 42 गेंदों में खेली और 4 चौके और 7 छक्के लगा दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. जोफ्रा आर्चर की 3 गेंदों पर लिविंगस्टोन ने लगातार 3 छक्के लगाए. जितेश शर्मा ने 27 गेंदों में 49 रनों की पारी खेली जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे. दोनों की तूफानी पारियों की बदौलत पंजाब ने 3 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए थे. हालांकि गेंदबाज मुंबई की रन रेट पर लगाम नहीं लगा सके और आखिरकार घर में हार के साथ टीम को संतोष करना पड़ा है.
That's that from Match 46.@mipaltan register a 6-wicket win against #PBKS to add to crucial points to their tally.#MI chase down the target in 18.5 overs.
Scorecard – https://t.co/IPLsfnImuP #TATAIPL #PBKSvMI #IPL2023 pic.twitter.com/SeKR48s9Vv
— IndianPremierLeague (@IPL) May 3, 2023