जेमिमा ने छोड़ा WBBL, स्मृति मंधाना के साथ रहने का फैसला

लेकिन शादी से ठीक पहले स्मृति मंधाना के पिता अचानक बीमार पड़ गए, जिसके चलते समारोह को टालना पड़ा। इस स्थिति में जेमिमा ने भारत में रुककर स्मृति का साथ देने का फैसला किया।

  • Written By:
  • Publish Date - November 27, 2025 / 03:19 PM IST

मुंबई: जेमिमा रोड्रिग्ज़ (Jemimah Rodrigues) ने ऑस्ट्रेलिया में चल रहे महिला बिग बैश लीग (WBBL) से नाम वापस ले लिया है। वह अपनी टीममेट और करीबी दोस्त स्मृति मंधाना के साथ रहने के लिए भारत में ही रुकी हुई हैं। जेमिमा पिछले हफ्ते भारत लौटी थीं ताकि 23 नवंबर को होने वाली स्मृति की शादी में शामिल हो सकें, जिसके बाद उन्हें ब्रिस्बेन हीट के लिए वापस ऑस्ट्रेलिया लौटना था।

लेकिन शादी से ठीक पहले स्मृति मंधाना के पिता अचानक बीमार पड़ गए, जिसके चलते समारोह को टालना पड़ा। इस स्थिति में जेमिमा ने भारत में रुककर स्मृति का साथ देने का फैसला किया।

ब्रिस्बेन हीट ने एक बयान जारी कर कहा कि वे जेमिमा को सीजन के बचे हुए चार मैचों से रिलीज़ करने के उनके अनुरोध पर सहमत हैं। क्लब ने बताया कि जेमिमा को पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार शादी में शामिल होने के लिए भारत लौटना पड़ा था, लेकिन समारोह टलने के बाद उन्होंने टीम से अनुरोध किया कि उन्हें वापस नहीं बुलाया जाए।

हीट के सीईओ टैरी स्वेंसन ने कहा कि यह समय जेमिमा के लिए चुनौती भरा है और क्लब उनकी स्थिति को पूरी तरह समझता है। उन्होंने कहा कि जेमिमा ने वापस न लौट पाने की निराशा जताई है और क्लब व प्रशंसकों के प्रति आभार व्यक्त किया है कि उन्होंने परिस्थिति को समझा।

जेमिमा इस साल ‘इंटरनेशनल प्लेयर’ ड्राफ्ट में हीट की नंबर 1 पिक थीं। इससे पहले वह भारत की ऐतिहासिक महिला विश्व कप जीत में अहम भूमिका निभा चुकी हैं, जहां उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में नाबाद शतक जड़कर टीम को 300+ रन के लक्ष्य का पीछा करवाया था।