Smriti Mandhana: भारत की महिला क्रिकेट टीम की स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. विशाखापट्टणम में श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में खेलते हुए मंधाना ने टी20I में 4000 रन का रिकॉर्ड पार किया और इस उपलब्धि को हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गईं. यह मुकाम उन्होंने 3,227 गेंदों में पूरा किया, जो इस फॉर्मेट में सबसे तेजी से ऐसा करने का रिकॉर्ड है.
यह मैच मंधाना का भारत की टी20 टीम में कमबैक मुकाबला भी था, जो उन्होंने शानदार जीत के साथ यादगार बनाया. उन्होंने 25 रन की पारी खेली और इसी दौरान यह बड़ा रिकॉर्ड हासिल किया. इस उपलब्धि के साथ वह अब दुनिया की दूसरी महिला क्रिकेटर भी हैं जिन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय में 4000 रन का आंकड़ा छुआ है, पहले स्थान पर न्यूजीलैंड की सुज़ी बेट्स हैं.
मंधाना की यह उपलब्धि भारतीय महिला क्रिकेट के लिए एक बड़े कदम के रूप में देखी जा रही है और इससे उनका रुतबा दुनिया के स्तर पर और मजबूत हुआ है. उनका यह रिकॉर्ड अब भविष्य की पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बन गया है.
टी20 सीरीज का यह मैच भारत की टीम के लिए भी खास रहा क्योंकि टीम ने आठ विकेट से जीत दर्ज की और श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बनाई. भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों के संतुलित प्रदर्शन ने टीम को शानदार जीत दिलाई.