तिरुवनंतपुरम (केरल)। भारतीय महिला क्रिकेट टीम (team India) ने श्रीलंका महिला टीम को तीसरे टी20 मुकाबले में 8 विकेट से हराकर पांच मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। यह मैच ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम में खेला गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 112 रन ही बना सकी। श्रीलंका की ओर से हैसिनी पेरेरा ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के सामने पूरी टीम दबाव में नजर आई। भारत के लिए रेनुका सिंह ठाकुर और दीप्ति शर्मा ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए अहम विकेट हासिल किए।
In a 𝗹𝗲𝗮𝗴𝘂𝗲 𝗼𝗳 𝗵𝗲𝗿 𝗼𝘄𝗻 👏#TeamIndia captain Harmanpreet Kaur creates history with a fantastic win in Trivandrum 🔝
Scorecard ▶️ https://t.co/Vkn1t7b6Dm#INDvSL | @ImHarmanpreet | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/qluP4CiJzl
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 26, 2025
113 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की। शैफाली वर्मा ने तेज अर्धशतक जड़ते हुए लगातार दूसरा पचासा पूरा किया। उनके साथ अन्य बल्लेबाजों ने संयम के साथ खेलते हुए भारत को 13.2 ओवर में ही 2 विकेट के नुकसान पर जीत दिला दी।
इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 3-0 की बढ़त बना ली है और अब सीरीज पर उसका कब्जा तय हो चुका है। भारतीय टीम का प्रदर्शन बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में संतुलित रहा। अब सीरीज का चौथा टी20 मुकाबला भी तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा।