कानपुर टेस्ट: बांग्लादेश 146 पर ऑलआउट, भारत को 95 रन का लक्ष्य

सोमवार को हुए चौथे दिन भारत ने बांग्लादेश की पहली पारी को 233 रन पर समेटते हुए 285 रन बनाकर 9 विकेट खो दिए थे और बांग्लादेश के दो विकेट भी निकाल लिए थे।

  • Written By:
  • Publish Date - October 1, 2024 / 12:52 PM IST

कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच चल रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में 146 रन पर सभी विकेट गंवा दिए। ओपनर शादमान इस्लाम ने 50 रन और मुश्फिकुर रहीम ने 37 रन बनाकर कुछ संघर्ष किया। भारतीय गेंदबाजों में रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन-तीन विकेट चटकाए, जबकि एक विकेट आकाश दीप के खाते में आया।

सोमवार को हुए चौथे दिन भारत ने बांग्लादेश की पहली पारी को 233 रन पर समेटते हुए 285 रन बनाकर 9 विकेट खो दिए थे और बांग्लादेश के दो विकेट भी निकाल लिए थे। बारिश के कारण तीसरे और दूसरे दिन का खेल रद्द करना पड़ा, जबकि पहले दिन सिर्फ 35 ओवर ही फेंके जा सके। आज मैच का अंतिम दिन है, जहां भारत को जीत के लिए 95 रन की जरूरत है।