कोलकाता टेस्ट: बुमराह की तूफानी गेंदबाजी, साउथ अफ्रीका ऑलआउट 159 पर

भारत की टीम ने दिन का खेल अपने गेंदबाजों की बेहतरीन रणनीति के दम पर नियंत्रण में रखा। भारतीय गेंदबाजों की यह साझेदारी भारतीय फैंस के लिए मैच के पहले दिन की सबसे बड़ी उपलब्धि रही।

  • Written By:
  • Publish Date - November 14, 2025 / 03:04 PM IST

कोलकाता, 14 नवंबर: भारत और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। शुक्रवार को मैच के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक साउथ अफ्रीका पहली पारी में 159 रन पर ऑलआउट हो गई।

जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट झटके। बुमराह ने केशव महाराज को शून्य पर, साइमन हार्मर को 5, टोनी डी जॉर्जी को 24, ऐडन मार्करम को 31 और रायन रिकेल्टन को 23 रन पर पवेलियन भेजा।

टी-ब्रेक से पहले अक्षर पटेल ने कार्बिन बॉस को 3 रन पर LBW किया। मोहम्मद सिराज ने मार्को यानसन (0) और विकेटकीपर काइल वेरिने (16) को आउट किया। वहीं, कुलदीप यादव ने वियान मुल्डर (24) और कप्तान टेम्बा बावुमा (3) को पवेलियन भेजा।

भारत की टीम ने दिन का खेल अपने गेंदबाजों की बेहतरीन रणनीति के दम पर नियंत्रण में रखा। भारतीय गेंदबाजों की यह साझेदारी भारतीय फैंस के लिए मैच के पहले दिन की सबसे बड़ी उपलब्धि रही।

भारतीय प्लेइंग XI: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह

साउथ अफ्रीका की टीम: ऐडन मार्करम, टोनी डी जॉर्जी, रियान रिकेल्टन, टेम्बा बावुमा (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिने (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, साइमन हार्मर, केशव महाराज, मार्को यानसन, कॉर्बिन बॉस