India Tour Day 1: 14 साल बाद भारत पहुंचे मेसी, शाहरुख से मिले, कोलकाता में हंगामा, हैदराबाद में CM रेवंत रेड्डी और राहुल गांधी संग फुटबॉल खेला

By : hashtagu, Last Updated : December 14, 2025 | 5:14 am

कोलकाता/हैदराबाद: फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी लियोनल मेसी (Messi) 14 साल बाद भारत पहुंचे हैं। इंडिया टूर के पहले दिन शनिवार को वे कोलकाता पहुंचे, जहां उनकी 70 फीट ऊंची मूर्ति का उद्घाटन किया गया। इस दौरान मेसी की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में फैंस मौजूद थे। हालांकि तय कार्यक्रम से पहले ही मेसी के कोलकाता से रवाना हो जाने के कारण स्टेडियम में मौजूद फैंस नाराज हो गए और वहां अफरा-तफरी और हंगामे की स्थिति बन गई। कुछ समय के लिए भगदड़ जैसे हालात भी देखे गए।

कोलकाता से रवाना होने के बाद मेसी शनिवार शाम हैदराबाद पहुंचे। शाम 5 बजकर 50 मिनट पर वे हैदराबाद एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उन्हें रिसीव करने के लिए करीब 250 खास मेहमान मौजूद थे। इसके बाद शाम 6 बजे मेसी सीधे ताज फलकनुमा पैलेस पहुंचे। शाम 6 बजकर 40 मिनट पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने उनका औपचारिक स्वागत किया।

शाम 7 बजकर 20 मिनट पर उप्पल स्टेडियम में लेजर शो का आयोजन किया गया। इसके बाद शाम 7 बजकर 40 मिनट पर मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और मेसी की ऑल स्टार्स टीमों के बीच 7-7 खिलाड़ियों का फ्रेंडली मैच शुरू हुआ। रात 8 बजकर 5 मिनट पर मेसी अपने साथी खिलाड़ियों के साथ उप्पल स्टेडियम पहुंचे।

रात 8 बजकर 30 मिनट पर मेसी ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और बच्चों के साथ मैदान पर फुटबॉल खेला। इसके बाद रात 8 बजकर 32 मिनट पर उन्होंने बच्चों के साथ फुटबॉल खेलते हुए दर्शकों की ओर फुटबॉल भी फेंकी, जिससे स्टेडियम में मौजूद फैंस उत्साहित नजर आए। रात 8 बजकर 45 मिनट पर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मेसी और अन्य खिलाड़ियों से मुलाकात की और उनके साथ फोटो शूट कराया।

रात 9 बजे आयोजित अवॉर्ड सेरेमनी में मेसी ने फ्रेंडली मैच जीतने वाली RR-9 टीम को ‘GOAT कप’ ट्रॉफी सौंपी। रात 9 बजकर 5 मिनट पर उप्पल स्टेडियम में कार्यक्रम समाप्त हुआ और इसके बाद मेसी होटल के लिए रवाना हो गए। इंडिया टूर के पहले दिन मेसी की मौजूदगी ने कोलकाता से लेकर हैदराबाद तक फुटबॉल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखा गया।