14 साल बाद भारत आए लियोनल मेसी: Tendulkar, Shah Rukh, PM Modi से मिलेंगे, Sunil Chhetri के साथ फ्रेंडली मैच
By : hashtagu, Last Updated : December 13, 2025 | 10:35 am
कोलकाता। अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी 1(Messi) 4 साल बाद भारत पहुंचे हैं। उनके साथ उरुग्वे के स्टार फुटबॉलर लुईस सुआरेज और अर्जेंटीना के मिडफील्डर रोड्रिगो डी पॉल भी भारत आए हैं। तीनों खिलाड़ी देर रात करीब 2.30 बजे कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचे। मेसी यूनाइटेड नेशंस के चाइल्ड ऑर्गेनाइजेशन यूनिसेफ के ब्रांड एम्बेसडर हैं और इसी के तहत वे भारत में ‘GOAT इंडिया टूर’ पर आए हैं।
People waited until 3 a.m. just to see Messi land in India. This is beyond football, a nation without a deep football history, yet completely captivated by one man. Lionel Messi 🐐❤️
— 𝙷𝚊𝚛𝚛𝚒𝚜𝚘𝚗 (@fcbharrison) December 12, 2025
मेसी 15 दिसंबर तक तीन दिनों में चार शहरों का दौरा करेंगे, जिसमें कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और नई दिल्ली शामिल हैं। कोलकाता में वे बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा मुंबई में उनकी सचिन तेंदुलकर से मुलाकात प्रस्तावित है, जबकि 15 दिसंबर को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट के साथ उनका भारत दौरा समाप्त होगा।
लुईस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल भी मेसी के साथ इस दौरे का हिस्सा हैं। सुआरेज और मेसी अमेरिका की मेजर लीग सॉकर में इंटर मियामी के लिए एक साथ खेलते हैं और इससे पहले दोनों बार्सिलोना क्लब में भी साथ खेल चुके हैं। दोनों के बीच गहरी दोस्ती मानी जाती है।
हैदराबाद में 13 दिसंबर को GOAT इंडिया टूर के तहत फ्रेंडली फुटबॉल मैच और म्यूजिकल सेरेमनी का आयोजन होगा। इस इवेंट में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शामिल होंगे। वे राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मेसी की टीम और तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी की टीम के बीच होने वाला फ्रेंडली मैच देखेंगे। तेलंगाना कांग्रेस के सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है।
इसी बीच बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान भी शनिवार को अपने छोटे बेटे अबराम के साथ कोलकाता पहुंचे। वे सॉल्ट लेक स्थित स्टेडियम में मेसी के इंडिया टूर कार्यक्रम में शामिल होंगे। एयरपोर्ट से बाहर निकलते समय शाहरुख खान के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिनमें वे कड़ी सुरक्षा के बीच नजर आए।
14 दिसंबर को मेसी कोलकाता के युवा भारती स्टेडियम में सुबह करीब 11.30 बजे अपनी 70 फीट ऊंची प्रतिमा का वर्चुअल अनावरण करेंगे। इसके बाद वे शाहरुख खान, सौरव गांगुली और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे। दोपहर करीब 12.30 बजे वे फ्रेंडली मैच में हिस्सा लेंगे और फिर दोपहर 2 बजे हैदराबाद के लिए रवाना होंगे।
14 दिसंबर को ही मेसी मुंबई पहुंचेंगे, जहां वानखेड़े स्टेडियम में वे भारतीय फुटबॉल टीम के दिग्गज खिलाड़ी सुनील छेत्री के खिलाफ फ्रेंडली मैच खेलेंगे। 15 दिसंबर को मेसी नई दिल्ली पहुंचेंगे, जहां सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद दोपहर 1.30 बजे सम्मान समारोह में शामिल होंगे। इसी दिन वे भारत से रवाना हो जाएंगे।
An artist draws a portrait of Leo Messi ahead of his visit, in Kolkata, India 🇮🇳🇦🇷 pic.twitter.com/vN2t8QQnIc
— Argentina Football Association – AFA (@argfootballafa) December 12, 2025