SRH vs LSG: लखनऊ ने हैदराबाद को पीटा, चौथे स्थान पर पहुंचा
By : hashtagu, Last Updated : May 13, 2023 | 9:50 pm
हैदराबाद ने हेनरिक क्लासेन (47) और अब्दुल समद (नाबाद 37) की शानदार पारियों तथा उनके बीच छठे विकेट के लिए 58 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की बदौलत 20 ओवर में छह विकेट पर 182 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया लेकिन यह स्कोर लखनऊ को रोकने के लिए पर्याप्त नहीं था। लखनऊ ने 19.2 ओवर में तीन विकेट पर 185 रन बनाकर जीत अपने नाम की।
लखनऊ की यह 12 मैचों में छठी जीत थी और वह 13 अंकों के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गया है जबकि हैदराबाद को 11 मैचों में सातवीं हार का सामना करना पड़ा और वह आठ अंकों के साथ नौंवें स्थान पर है।
हैदराबाद के गेंदबाजों ने 15 ओवर तक कमाल की गेंदबाजी की लेकिन मार्कस स्टॉयनिस ने जिस तरह से काउंटर अटैक किया उसने पिच के धीमेपन और दबाव दोनों को छूमंतर कर दिया। स्टोयनिस के बाद पूरन ने भी हमला जारी रखा, जिससे उनकी टीम को आसान दो अंक मिल गए।
पारी के 16 वें ओवर में स्टॉयनिस ने स्पिनर अभिषेक शर्मा की पहली दो गेंदों पर छक्के मारे लेकिन तीसरी गेंद पर वह आउट हो गए। मैदान पर उतरे निकोलस पूरन ने आने के साथ ही अपनी पहली तीन गेंदों पर तीन छक्के जड़कर मैच का रुख लखनऊ के पक्ष में मोड़ दिया। पूरन ने मात्र 13 गेंदों पर नाबाद 44 रन में तीन चौके और चार छक्के लगाए। स्टोइनिस ने 25 गेंदों पर 40 रन में दो चौके और तीन छक्के लगाए। प्रेरक मांकड़ ने एक छोर संभाल कर खेलते हुए 45 गेंदों पर नाबाद 64 रन में सात चौके और दो छक्के लगाए।
इससे पहले हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने पांच विकेट 115 रन तक गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद क्लासेन और समद ने डटकर खेलते हुए टीम को संकट से निकाला और लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचा दिया। लेकिन यह स्कोर लखनऊ को रोक नहीं सका।
क्लासेन ने 29 गेंदों पर 47 रन में तीन चौके और तीन छक्के लगाए जबकि समद ने 25 गेंदों पर नाबाद 37 रन में एक चौका और चार छक्के लगाए। ओपनर अनमोलप्रीत सिंह ने 27 गेंदों पर 36 रन में सात चौके लगाए। राहुल त्रिपाठी ने 20 और कप्तान एडन मारक्रम ने 28 रन बनाये।
लखनऊ के गेंदबाजों ने 12 ओवरों के बाद कमाल की वापसी की। इस वापसी की शुरूआत क्रुणाल पांड्या की गेंदबाजी से हुई, जहां उन्होंने एक ही ओवर में मारक्रम और फिलिप्स का विकेट निकाला। इसके बाद तेज गेंदबाजों ने भी अंतिम ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की। पिच पर गेंद स्पिन हो रही है। साथ ही कुछ गेंदें नीची रहती हुई भी दिखीं। क्रुणाल ने चार ओवर में 24 रन पर दो विकेट लिए।(आईएएनएस)